Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

२०१९ के लोकसभा चुनाव में अगर बीजेपी की सरकार आई तो म.प्र . की सरकार "अपने आप" गिर जाएगी, राकेश सिंह

इंदौर: लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर यहां भाजपा के सम्मेलन में पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए राकेश सिंह ने कहा, "हमें दिखाई दे रहा है कि मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार टिकाऊ नहीं है मध्यप्रदेश में कमलनाथ की अगुवाई में दो महीने पहले बनी कांग्रेस सरकार की स्थिरता पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह ने रविवार को सवाल उठाए। उन्होंने दावा किया कि अगर अगले लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दोबारा एनडीए सरकार बनती है, तो इसके दो-तीन महीनों के भीतर प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपने आप गिर जाएगी।
उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों और अन्य तबकों के मतदाताओं से झूठे चुनावी वादे कर कांग्रेस 15 साल बाद सूबे की सत्ता में लौटी है। सिंह ने कहा, "जनता ने राज्य में कांग्रेस को हालांकि पूर्ण बहुमत नहीं दिया है। लेकिन इस पार्टी की लूली-लंगड़ी सरकार परिस्थितिवश बन गई है।"
कार्यक्रम के बाद जब मीडिया ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष से अपने बयान को स्पष्ट करने को कहा, तो उन्होंने जवाब दिया, "मेरे कहने का तात्पर्य यह था कि कमलनाथ सरकार अपने ही विरोध्दी लोगो से इतनी घिरी है कि लोकसभा चुनावों के बाद यह अपने आप गिर जाएगी। इस सरकार में इतनी फूट है।"


फ़ाइल फोटो

18 February, 2019

देश की जनता अपना अमूल्य मत इंडी गठबंधन को देकर खराब नहीं करेगी - डॉ. नरोत्तम मिश्रा
इंडी गठबंधन बेल और जेल वाले नेताओं का जमावड़ा है,
कूनो राष्ट्रीय उद्यान मै चीतों की वजह से आदिवासियों की जिंदगी बदल रही ,
सहरिया जनजाति के लिए आरक्षित श्योपुर के कराहल ब्लाक से रिपोर्ट
नागौद के नाराज भाजपा विधायक को मनाने प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे
सिद्धार्थ कुशवाहा कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं
अमित शाह ने छिंदवाड़ा में ऊंट खाना स्थित राम मंदिर में दर्शन किए
रोड शो हुआ, और पार्टी के नेताओं को जीत का मंत्र भी दिया।
राजगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार के माथे पर मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बनाने का कलंक है :शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने राजगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में जनसभा और नामांकन दाखिल कार्यक्रम में हुए शामिल। -