Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री के कुशल प्रबंधन से कर्ज माफी संभव हुई : प्रभारी मंत्री शर्मा

भोपाल : शुक्रवार, विधि-विधायी, जनसंपर्क, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विमानन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व तथा होशंगाबाद जिले के प्रभारी मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने इटारसी में किसान सम्मान-पत्र एवं किसान फसल ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरित किये। उन्होंने किसानों को सम्मानित भी किया। शर्मा ने सतपुड़ा टाईगर रिजर्व से विस्थापित 1400 आदिवासियों को पट्टे प्रदान किए। लगभग 3 हजार 900 किसानो को कर्ज माफी के प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

प्रभारी मंत्री शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के कुशल प्रबंधन से ही कर्ज माफी संभव हो पाई है। यह हमारे प्रदेश की उपलब्धि है कि सबसे पहले हमारे यहाँ मुख्यमंत्री द्वारा शपथ ग्रहण के दिन 55 लाख किसानों का कर्ज माफ करने के आदेश पर हस्ताक्षर किए गए। अब किसानों को योजना का लाभ मिलना भी प्रारंभ हो गया है। किसानों का ऋण माफ होने से उनकी क्रय शक्ति बढ़ेगी, उद्योग-धंधों को बढ़ावा मिलेगा तथा अर्थ-व्यवस्था मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे किसानों की आय बढ़ेगी। शर्मा ने कहा कि जिन किसानों को कार्यक्रम में ऋण माफी के प्रमाण-पत्र नहीं मिले हैं उन्हें जन-प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा घर जाकर प्रमाण पत्र दिए जाएंगें। उन्होंने जिला कलेक्टर से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि पटवारी सप्ताह में 2 दिन गाँव में उपस्थित रहकर लोगो की समस्याओं का निराकरण करें। उन्होंने तवा डेम की नहरों की लाइनिंग ठीक कराने के भी निर्देश दिए।

मंत्री पी.सी. शर्मा ने कहा कि ऐसे उद्योगों, जिनमें 70 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को रोजगार दिया जाएगा, को सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाएगी। इससे प्रदेश में युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की राजधानी को प्रमुख शहरों से वायु मार्ग से जोड़ा गया है जिससे उद्योगपति यहाँ आसानी से आ सके।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री सरताज सिंह पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा अन्य स्थानीय जन-प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित थे।

 

02 March, 2019

देश की जनता अपना अमूल्य मत इंडी गठबंधन को देकर खराब नहीं करेगी - डॉ. नरोत्तम मिश्रा
इंडी गठबंधन बेल और जेल वाले नेताओं का जमावड़ा है,
कूनो राष्ट्रीय उद्यान मै चीतों की वजह से आदिवासियों की जिंदगी बदल रही ,
सहरिया जनजाति के लिए आरक्षित श्योपुर के कराहल ब्लाक से रिपोर्ट
नागौद के नाराज भाजपा विधायक को मनाने प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे
सिद्धार्थ कुशवाहा कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं
अमित शाह ने छिंदवाड़ा में ऊंट खाना स्थित राम मंदिर में दर्शन किए
रोड शो हुआ, और पार्टी के नेताओं को जीत का मंत्र भी दिया।
राजगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार के माथे पर मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बनाने का कलंक है :शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने राजगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में जनसभा और नामांकन दाखिल कार्यक्रम में हुए शामिल। -