Hindi News Portal
विदेश

'सभी चोरों के नाम मोदी' वाले बयान पर राहुल गांधी पर भड़के ललित मोदी, बोले लंदन के कोर्ट में घसीटुंगा

अपने बयानों के चलते भारत के विभिन्नो अदालतों में मुकदमे झेल रहे राहुल गांधी को अब लंदन की अदालत में भी मुकदमे का सामना करना पड़ सकता है। लंदन में रह रहे भगोड़े कारोबारी ललित मोदी ने राहुल के एक बयान को लेकर जबर्दस्त हमला बोला है। दरअसल राहुल गांधी ने एक रैली में मोदी राज में भगोड़े कारोबारियों का जिक्र करतेद हुए कहा था कि 'सभी चोरों के नाम मोदी क्योंे होते हैं'। राहुल के इस बयान पर ललित मोदी भड़क गए हैं। उन्होंदने कहा है कि वे इस मुद्दे पर राहुल को यूके की अदालत में घसीटेंगे।
ललित मोदी ने आज सुबह राहुल गांधी को #पप्पू संबोधित करते हुए कहा, 'सभी मोदी चोर हैं', अब मैं उन्हेंू (राहुल) को यूके के कोर्ट में लेकर जाउंगा। दुनिया पिछले पांच दशकों के दौरान दिनदहाड़े भारत की लूट के बारे में सब कुछ जानती है, ये और किसी ने नहीं बल्कि #गांधी #फैमिली ने किया है।

बता दें कि राहुल गांधी कई रैलियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए 'मोदी' उपनाम से जुड़े कारोबारियों को भारत से भागाने के लिए केंद्र सरकार को दोषी ठहराते हैं। बता दें कि कारोबारी और आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी पिछले कई साल से लंदन में हैं। वहीं हीरा कारोबारी नीरव मोदी भी पिछले साल से लंदन में रह रहा है।

वैसे राहुल गांधी इस आम चुनावों में अपने तीखे बयानों को लेकर कई बार फंसते नज़र आ रहे हैं। राहुल गांधी ने इसी महीने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा था कि सुप्रीम कोर्ट भी मानता है कि चौकीदार चोर है। इस बयान पर राहुल को आड़े हाथ लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राहुल को नोटिस भेजा है।

सौजन्य : खबरइण्डिया टीवी

फ़ाइल फोटो

 

19 April, 2019

कंगाली की राह पर पाकिस्तान, एक करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे जा सकते हैं ; वर्ल्ड बैंक ने जारी की रिपोर्ट
आर्थिक वृद्धि मामूली 1.8 प्रतिशत पर स्थिर रहने का अनुमान है।
रूस में फिर राष्ट्रपित बनने की ओर अग्रसर पुतिन ने नागरिकों को धन्यवाद दिया , कहा कि रूस बनेगा मजबूत
यूक्रेन युद्ध में भाग ले रहे सैनिकों के प्रति आभार भी जताया।
शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री चुने गए
गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए शहबाज का समर्थन किया
ईरानी सेना ने पाकिस्तान में जैश अल-अदल आतंकवादी समूह के कमांडर को मार गिराया
एक-दूसरे के क्षेत्रों पर हवाई हमले के एक महीने बाद हुई है
अमेरिका में फ्लू से लगभग 15 हजार लोगों की मौत
11 हजार से अधिक फ्लू से पीडि़त रोगियों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।