Hindi News Portal
मनोरंजन

मेरे पास कनाडा का पासपोर्ट लेकिन मुझे देशप्रेम साबित करने की जरूरत नहीं: अक्षय कुमार

नई दिल्ली: बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार ने अपनी नागरिकता पर लेकर चल रहे विवाद पर शुक्रवार को करारा जवाब देते हुए कहा कि उन्हें देशप्रेम साबित करने की जरूरत नहीं है. अक्षय ने कहा, 'मेरी नागरिकता पर दुष्प्रचार किया जा रहा है. अपनी नागरिकता पर कभी कुछ नहीं छिपाया. मैंने कभी कनाडा के पासपोर्ट की बात नहीं छिपाई.' उन्होंने आगे कहा कि वह पिछले 7 साल से कनाडा नहीं गए हैं. वह भारत में रहते हैं, और टैक्स चुकाते हैं. भारत को और मजबूत बनाने पर मेरा विश्वास है.

Akshay Kumar

 

वर्कफ्रंट की बात करें, तो अक्षय कुमार जल्द ही साउथ की सुपरहिट फिल्म 'कंचना' के हिंदी रीमेक में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन और कियारा आडवानी भी नजर आने वाली हैं.'कंचना' के हिंदी रीमेक का नाम 'लक्ष्मी बॉम्ब' रखा गया है. बता दें कि 'कंचना' को राघव लॉरेंस ने निर्देशित किया था. वहीं अब इस फिल्म के रीमेक को भी राघव खुद ही डायरेक्ट करने जा रहे हैं.

बीते दिनों खबर आई थी कि अक्षय कुमार इस फिल्म में ऐसे शख्स का किरदार अदा करने वाले हैं. जो एक ट्रांसजेंडर की आत्मा की गिरफ्त में है.
इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है. बता दें, फिल्म में अमिताभ बच्चन अहम भूमिका अदा करने वाले हैं. रिपोर्ट के अनुसार फिल्म में अमिताभ बच्चन ट्रांसजेंडर की भूमिका अदा कर सकते हैं. हालांकि मेकर्स ने अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन खबर है कि जल्द ही निर्माता इस फिल्म को लेकर यह बड़ा ऐलान करेंगे.

 


सौजन्य :ज़ी न्यूज

 

फ़ाइल फोटो

03 May, 2019

लिव-इन में रहने वाले यू ट्यूबर्स ने सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या की
पुलिस ने शवों को सिविल अस्पताल भेज दिया
IPL में पति सट्टा में, डेढ़ करोड़ हार गया तो पत्नी ने आत्महत्या की
13 लोगों से 1.5 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था।
अक्षय कुमार की नई फिल्म सरफिरा 12 जुलाई को होगी रिलीज
छोटे मियां रिलीज ईद 2024 पर रिलीज होगी.
दुनियाभर में सालार फिल्म 600 करोड़ क्लब का हिस्सा बनी दमदार कलेक्शन के साथ प्रभास के नाम हुआ ये रिकॉर्ड
साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन चुकी है
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत क्या 2024 लोकसभा चुनाव लड़ेंगी ? पिता ने दिया बड़ा अपडेट
किस सीट से खड़ी होंगी तब उन्होंने कहा कि यह फैसला तो पार्टी लेगी।