Hindi News Portal
विदेश

रसातल में पहुंचा पाकिस्तानी रुपया, एक डॉलर के लिए इतने रुपये का भाव

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी रुपया शुक्रवार को लुढ़ककर एक और नए स्तर पर पहुंच गया है. एक डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपये की विनिमय दर 150 रुपये प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गई. जब से भयंकर आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की मदद की गुहार को स्वीकार कर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने छह अरब डॉलर का ‘बेलआउट पैकेज’ देने की घोषणा की है, तभी से पाकिस्तानी रुपये की सेहत बिगड़ी हुई है.

पिछले तीन दिन से गिरावट का सिलसिला जारी है. गुरुवार को पाकिस्तानी रुपये की विनिमय दर 147.10 रुपये प्रति डॉलर थी. शुक्रवार को गिरावट नहीं थमी और डॉलर की बढ़ती मांग के चलते गिरकर 150 रुपये प्रति डॉलर तक पहुंच गया. यह पाकिस्तानी रुपये का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन है. रुपये में जारी गिरावट का असर पाकिस्तानी शेयर बाजार में देखने को मिला. पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज 100 इंडेक्स 804 अंक गिरकर 33,166 पर बंद हुआ. इसमें कुल 2.4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.

विपक्षी पार्टियों ने साधा इमरान पर निशाना
विपक्षी पार्टियों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर निशाना साधते हुए कहा है कि जब से वह सत्ता में आए हैं, देश के आर्थिक हालात और बिगड़ गए हैं. पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज के नेता मुहम्मद जुबैर ने कहा, "सरकार अर्थव्यवस्था की सेहत सुधारने में पूरी तरह से नाकाम रही है. सच कहा जाए तो देश को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के हाथों बेच दिया है. उधर, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने भी नकदी संकट के लिए इमरान सरकार को दोषी ठहराया है.

 


सौजन्य : जी न्यूज

 

फ़ाइल फोटो  

 

 

18 May, 2019

कंगाली की राह पर पाकिस्तान, एक करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे जा सकते हैं ; वर्ल्ड बैंक ने जारी की रिपोर्ट
आर्थिक वृद्धि मामूली 1.8 प्रतिशत पर स्थिर रहने का अनुमान है।
रूस में फिर राष्ट्रपित बनने की ओर अग्रसर पुतिन ने नागरिकों को धन्यवाद दिया , कहा कि रूस बनेगा मजबूत
यूक्रेन युद्ध में भाग ले रहे सैनिकों के प्रति आभार भी जताया।
शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री चुने गए
गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए शहबाज का समर्थन किया
ईरानी सेना ने पाकिस्तान में जैश अल-अदल आतंकवादी समूह के कमांडर को मार गिराया
एक-दूसरे के क्षेत्रों पर हवाई हमले के एक महीने बाद हुई है
अमेरिका में फ्लू से लगभग 15 हजार लोगों की मौत
11 हजार से अधिक फ्लू से पीडि़त रोगियों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।