Hindi News Portal
विदेश

श्रीलंका में फिर से सिर उठा रहा IS, PM विक्रमसिंघे बोले- देश से आतंकवाद को बाहर निकाल फेकेंगे

कोलंबोः श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने देश में फिर से सिर उठाने का प्रयास कर रहे इस्लामिक स्टेट आतंकवाद को कुचलने की शपथ ली है. प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने देश की जनता से चरमपंथ और धार्मिक मतांधता का समर्थन नहीं करने की अपील की. कोलंबो पेज की खबर के अनुसार, शनिवार को टेंपल ट्रीज में सिविल सोसायटी और ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों से मिलने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि सुरक्षाबल और पुलिस ने ईस्टर के दिन हुए हमलों से जुड़े सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

उन्होंने यह भी कहा, '' हालांकि इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि इस तरह के आतंकवाद का अंत हो गया. अब हमें आतंकवाद रोधी कुछ ठोस कदम उठाने होंगे ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि देश को दोबारा आतंकवाद का दंश न झेलना पड़े और देश और देश की जनता सभी सुरक्षित रहें.''

बता दें श्रीलंका में ईस्टर के दिन हुए आतंकवादी हमले में 321 लोग मारे गए थे, जबकि इस हमले में 500 से अधिक लोग घायल हो गए थे. जिसके बाद श्रीलंका ने एनटीजे को इस हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया था, जिसका कथित तौर पर इस्लामिक स्टेट से संबंध है, जिसने हमले की जिम्मेदारी ली थी.

सौजन्य : जी न्यूज

 

 

26 May, 2019

कंगाली की राह पर पाकिस्तान, एक करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे जा सकते हैं ; वर्ल्ड बैंक ने जारी की रिपोर्ट
आर्थिक वृद्धि मामूली 1.8 प्रतिशत पर स्थिर रहने का अनुमान है।
रूस में फिर राष्ट्रपित बनने की ओर अग्रसर पुतिन ने नागरिकों को धन्यवाद दिया , कहा कि रूस बनेगा मजबूत
यूक्रेन युद्ध में भाग ले रहे सैनिकों के प्रति आभार भी जताया।
शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री चुने गए
गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए शहबाज का समर्थन किया
ईरानी सेना ने पाकिस्तान में जैश अल-अदल आतंकवादी समूह के कमांडर को मार गिराया
एक-दूसरे के क्षेत्रों पर हवाई हमले के एक महीने बाद हुई है
अमेरिका में फ्लू से लगभग 15 हजार लोगों की मौत
11 हजार से अधिक फ्लू से पीडि़त रोगियों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।