Hindi News Portal
विदेश

विदेश मंत्री बने एस जयशंकर तो चीन से आई बधाई, चीनी विदेश मंत्री ने की सराहना

बीजिंग : चीन के विदेश मंत्री एवं स्टेट काउंसलर वांग यी ने भारत का विदेश मंत्री नियुक्त होने पर एस. जयशंकर को बधाई दी और द्विपक्षीय संबंधों के विकास में सकारात्मक योगदान देने को लेकर उनकी सराहना की. साथ ही, उन्होंने चीन - भारत संबंधों में नयी प्रगति हासिल करने के लिए उनके साथ काम करने की तत्परता भी जाहिर की.

भारत के विदेश सचिव पद से सेवानिवृत्त होने के करीब 16 महीने बाद 64 वर्षीय जयशंकर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश का विदेश मंत्री नियुक्त किया. इस आश्चर्यजनक कदम का उद्देश्य देश की विदेश नीति को रणनीतिक तौर पर और भी मजबूत बनाना है.
जयशंकर 1977 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी रहे हैं. गुरुवार को उन्हें नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी. चीनी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार रात एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘भारत का विदेश मंत्री नियुक्त होने पर श्रीमान जयशंकर को हम बधाई देते हैं. ’’ इसमें कहा गया है कि वांग ने उन्हें एक बधाई संदेश भेजा है. जयशंकर 2009-13 तक चीन में भारत के दूत थे. वह 2015-2018 के बीच भारत के विदेश सचिव थे. उन्होंने चीन के साथ डोकलाम गतिरोध को दूर करने में अहम भूमिका निभाई थी.

 

 

सौजन्य : ज़ी न्यूज

फ़ाइल फोटो

 

 

01 June, 2019

कंगाली की राह पर पाकिस्तान, एक करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे जा सकते हैं ; वर्ल्ड बैंक ने जारी की रिपोर्ट
आर्थिक वृद्धि मामूली 1.8 प्रतिशत पर स्थिर रहने का अनुमान है।
रूस में फिर राष्ट्रपित बनने की ओर अग्रसर पुतिन ने नागरिकों को धन्यवाद दिया , कहा कि रूस बनेगा मजबूत
यूक्रेन युद्ध में भाग ले रहे सैनिकों के प्रति आभार भी जताया।
शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री चुने गए
गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए शहबाज का समर्थन किया
ईरानी सेना ने पाकिस्तान में जैश अल-अदल आतंकवादी समूह के कमांडर को मार गिराया
एक-दूसरे के क्षेत्रों पर हवाई हमले के एक महीने बाद हुई है
अमेरिका में फ्लू से लगभग 15 हजार लोगों की मौत
11 हजार से अधिक फ्लू से पीडि़त रोगियों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।