Hindi News Portal
अपराध

पति के दोस्त से महिला को हुआ प्यार, घर के साथ-साथ पड़ोसियों के घर को भी लगा दी आग

बिजनौर : कहते हैं कि प्यार अंधा होता है साथ ही यही प्यार बलिदान भी मांगता है. लेकिन जब इस प्यार पर लोग पहरा लगा दें तो यह रौद्र रूप ले लेता है और फिर जो भी इस प्यार के आड़े आता है. वह नेस्तनाबूद हो जाता है. ऐसा ही एक मामला बिजनौर में देखने को मिला है. जहां एक प्रेमिका ने अपने घर को इसलिए आग के हवाले कर दिया क्योंकि पति ने उसके प्रेमी से मिलने से मना कर दिया था.

12 साल पहले हुई थी शादी
बिजनौर जनपद के हीमपुर थाना क्षेत्र के गांव पुट्ठा निवासी जरीश की शादी 12 साल पहले बिजनौर के ही बकली गांव की फिरोजा से हुई थी. फिरोजा के दो पुत्र और एक पुत्री भी है. लेकिन फिरोजा की आंखे जरीश के दोस्त अकील से लग गई. जिसको लेकर गांव में पंचायत भी हुई लेकिन फिरोजा पर तो प्यार का भूत सवार था और वो अकील के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही. इसी बात को लेकर पति पत्नी में अनबन हो गई.

गुस्से में घर को किया आग के हवाले
प्रेमी के प्यार में अंधी फिरोजा ने गुस्से में आकर अपने घर को आग लगा दी. जिसमें घर में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. आग इतनी जबरदस्त थी कि उसने पड़ोसियों के घरों को भी चपेट में ले लिया और उनके घरों में रखा सामान भी आग की भेंट चढ़ गया. गनीमत रही कि इस आग से किसी की जान नहीं गई. वहीं पड़ोसियों ने घर को आग लगाने की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने पड़ोसियों की तहरीर पर मुक़दमा दर्ज कर आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है. और कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है.


इस मामले में बिजनौर एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि महिला के आपने प्रेमी से सम्बंध है और महिला प्रेमी के पास जाना चाहती थी इसी बात को लेकर पति पत्नी में झगड़ा हो गया और महिला ने गुस्से में अपने ही घर मे आग लगा दी . इस आग से पड़ोसियों के मकान भी आग की चपेट में आ गए है. उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला को जेल में डाल दिया है.

 

 

 

सोजन्य : (वसीम अख्तर): जी न्यूज

 

 

 

09 July, 2019

होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
अंडरवर्ल्ड डॉन से नेता बने अरुण गवली को समय से पहले जेल से रिहाई मिलेगी,
HC ने जारी किया आदेश
पुलिस ने आरजीपीवी के पूर्व कुलपति, रजिस्ट्रार और फाइनेंस कंट्रोलर भगोड़े घोषित
करोड़ रुपए प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर करने का आरोप था ।
पूर्व IPS संजीव भट्ट दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
ड्रग-प्लांटिंग मामले में 1996 के अपराधों का दोषी
बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है