Hindi News Portal
धर्म

गुरु का स्थान भगवन से पहले क्यों होता है और गुरु पूर्णिमा का क्यों हे खास

अनादी काल से सनातन धर्म में गुरु का महत्व है क्योंकी वह माँ पिता के बाद सही मार्ग पर आगे बढाता है और वैसे तो गुरु तो रोज है सम्मान का अधिकारी होता है . भारतीय संस्तृति में माता-पिता के बाद गुरु और फिर देवता को स्थान दिया गया है. कहा भी गया है 'माता-पिता, गुरु, देवता'. गुरु जीवन का पथ प्रदर्शक हैं, इसलिए पुराणों में उनको ब्रह्मा, विष्णु और महेश के तुल्य माना गया है. कहा गया है.
गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः॥
इन्हें समर्पित है गुरु पूर्णिमा
गुरु पूर्णिमा महर्षि वेद व्यास जी को ही समर्पित है. महर्षि वेद व्यास जी का जन्म आषाढ़ मास के पूर्णिमा को हुआ था. उनको समस्त मानव जाति का प्रथम गुरु माना जाता है. उन्होंने महाभारत की रचना की थी.
गुरु पूर्णिमा का महत्व
गुरु पूर्णिमा के दिन बहुत से लोग अपने दिवंगत गुरु अथवा ब्रह्मलीन संतों के चिता या उनकी पादुका का धूप, दीप, पुष्प, अक्षत, चंदन, नैवेद्य आदि से विधिवत पूजन करते हैं. गुरु को ब्रह्म कहा गया है, क्योंकि जिस प्रकार से वह जीव का सर्जन करते हैं, ठीक उसी प्रकार से गुरु शिष्य का सर्जन करते हैं. हमारी आत्मा ईश्वर रूपी सत्य का साक्षात्कार करने के लिए बेचैन है और ये साक्षात्कार वर्तमान शरीरधारी पूर्ण गुरु के मिले बिना संभव नहीं है, इसीलिए हर जन्म में वो गुरु की तलाश करती है.
हिंदू धर्म में गुरु पूर्णिमा का बहुत महत्व है. गुरु की पूजा और स्मरण के लिए समर्पित गुरु पूर्णिमा मंगलवार (16 जुलाई) को है. इस बार गुरु पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण की छाया है. 16 जुलाई की रात में लगने वाले चंद्र ग्रहण का सूतक मंगलवार को शाम 4:30 से लग जाएगा, इसलिए इससे पूर्व ही गुरु का पूजन करना उचित है.

 

16 July, 2019

चारधाम यात्रा के लिए एक हफ्ते में 12.48 लाख श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराकर रिकार्ड बनाया
पिछले साल एक सप्ताह में लगभग चार लाख यात्रियों ने पंजीकरण कराया था
अयोध्या मै रामलला का सूर्य तिलक हुआ, मस्तक पर सूरज की रोशनी चमकती रही आस्था का जनसैलाब उमडा ;
मंदिर परिसर श्रीराम के नारे के उद्घोष से गूंज उठा
अयोध्या धाम में रामनवमी पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध
रामनवमी मेला का 9 अप्रैल से शुभारंभ हो चुका है, 17 अप्रैल रामनवमी तक रहने वाला है।
52 दिन चलने वाली अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी
15 अप्रैल से देशभर में अधिकृत बैंक शाखाओं में एडवांस बुकिंग प्रक्रिया शुरू होगी.
आज आपका दिन कैसा रहेगा राशिफल के अनुसार ,जाने
आज चैत्र कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और गुरुवार का दिन 04-04-24 तारीख है।