Hindi News Portal
विदेश

क्या पाकिस्तान की जेल से रिहा होंगे कुलभूषण जाधव? आज इंटरनेशनल कोर्ट सुनाएगा फैसला

नई दिल्लीः नीदरलैंड के हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय कोर्ट (आईसीजे) आज पाकिस्तान की जेल में जासूसी के आरोपों की सजा काट रहे भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के मामले पर अपना फैसला सुनाने वाली है. पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में जाधव मामले की सुनवाई के लिए कई कानूनी विशेषज्ञ वहां पर पहुंचे हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की कानूनी टीम का नेतृत्व देश के महान्यायवादी मंसूर खान कर रहे हैं. टीम के साथ पाकिस्तान के विदेश विभाग के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल भी हेग पहुंचे हैं.

पाकिस्तान ने मार्च 2016 में जाधव को गिरफ्तार किया था
बता दें कि पाकिस्तान का कहना है कि भारतीय नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव एक बिजनेसमैन नहीं बल्कि जासूस है. पाकिस्तान ने 3 मार्च 2016 को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. जिसके बाद अप्रैल 2017 में पाकिस्तानी कोर्ट ने कुलभूषण को मौत की सजा सुनाई थी लेकिन मई 2017 में भारत में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में यह मामला उठाया.

मुंबई में कुलभूषण जाधव की रिहाई के लिए मांगी गई दुआ
बता दें कुलभूषण जाधव का निवास स्थान मुंबई के लोअर परेल इलाके में है. यहां बुधवार को उनके दोस्तों ने मिलकर अलग-अलग कार्यक्रम रखे हैं जिसमें उनके हिंदू और मुसलमान दोस्त पूजा, प्रार्थना और नमाज पढ़ेंगे. कैंडल्स जलाएंगे और कुलभूषण की रिहाई का प्रतीक देते हुए पंछी (कबूतर) को आजाद करेंगे. कुलभूषण जाधव के दोस्त अरविंद सिंह ने बताया कि उनके जाने के बाद एक मुहिम की तरह हमने भारत सरकार तक कुलभूषण की रिहाई का संदेश पहुंचाने की कोशिश की थी. कुल 6-7 दोस्तों ने मिलकर मुहिम शरू की थी जोकि धीरे-धीरे देश की मुहिम बन गई.' अरविंद को बेहद खुशी है कि भारत सरकार ने इस मुद्दे को उठाया और हमारा साथ दिया और आज अंतरराष्ट्रीय अदालत में यह मुकदमा हमारे पक्ष में आता नजर आ रहा है.
दोस्तों को है कुलभूषण जाधव का बेसब्री से इंतजार
कुलभूषण के दोस्त उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उन्हें पूरा यकीन है कि फैसला कुलभूषण के हक में आएगा. कुलभूषण के दोस्तों और समर्थकों का यह मानना है कि जिस तरह से भारत सरकार ने इस पूरे मामले को अंतरराष्ट्रीय अदालत के सामने रखा है, जिस तरह की दलीलें दी गई है, उन्हें यह विश्वास है कि फैसला कुलभूषण की रिहाई का ही आएगा. यही वजह है कि कुलभूषण जाधव के सपोर्टर्स ने मुंबई में उनके निवास स्थान पर एकजुट हो ,उनकी इस रिहाई का जश्न मनाने की पहले से ही पूरी तैयारी की है.

सौजन्य : जी न्यूज
फ़ाइल फोटो

17 July, 2019

कंगाली की राह पर पाकिस्तान, एक करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे जा सकते हैं ; वर्ल्ड बैंक ने जारी की रिपोर्ट
आर्थिक वृद्धि मामूली 1.8 प्रतिशत पर स्थिर रहने का अनुमान है।
रूस में फिर राष्ट्रपित बनने की ओर अग्रसर पुतिन ने नागरिकों को धन्यवाद दिया , कहा कि रूस बनेगा मजबूत
यूक्रेन युद्ध में भाग ले रहे सैनिकों के प्रति आभार भी जताया।
शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री चुने गए
गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए शहबाज का समर्थन किया
ईरानी सेना ने पाकिस्तान में जैश अल-अदल आतंकवादी समूह के कमांडर को मार गिराया
एक-दूसरे के क्षेत्रों पर हवाई हमले के एक महीने बाद हुई है
अमेरिका में फ्लू से लगभग 15 हजार लोगों की मौत
11 हजार से अधिक फ्लू से पीडि़त रोगियों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।