Hindi News Portal
अपराध

उत्तर प्रदेश: लुटेरों ने लूटपाट का विरोध कर रही मां-बेटी को ट्रेन से नीचे फेंका, दोनों की दर्दनाक मौत

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में लुटेरों ने दिल्ली से कोटा जा रही एक महिला और उसकी बेटी को लूट का विरोध करने पर ट्रेन से नीचे फेंक दिया। इस घटना में मां और बेटी दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) द्वारा शनिवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, घटना अजहाई रेलवे स्टेशन के निकट हुई जब दिल्ली के शाहदरा की निवासी मीना (55) अपनी बेटी मनीषा (21) और बेटे आकाश (23) के साथ निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम सेन्ट्रल SF एक्सप्रेस (22634) ट्रेन में सफर कर रही थीं।

मां-बेटी को चलती ट्रेन से नीचे फेंका


RPF के मुताबिक मनीषा को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए कोचिंग संस्थान में दाखिला लेना था, जिसके लिए वे कोटा जा रहे थे। तड़के मीना ने लुटेरे को उनका बैग ले जाते हुए देखा। उन्होंने अपना बैग पकड़ रखा और शोरगुल की आवाज से उठी मनीषा ने भी बैग को छुड़ाने की कोशिश की। RPF ने कहा कि एक लुटेरा उन्हें खींचता हुआ स्लीपर कोच के गेट पर पहुंच गया और बैग छीनकर मां-बेटी को ट्रेन से धकेल दिया। RPF के एक अधिकारी ने कहा कि बैग में मोबाइल फोन, नकदी, कोचिंग और हॉस्टल की फीस के चैक तथा अन्य कीमती सामान थे।

‘लूट और गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज’
RPF ने बताया कि आकाश ने ट्रेन की चेन खींची लेकिन तबतक ट्रेन वृंदावन रोड रेलवे स्टेशन पहुंच गयी। उसने मामले की जानकारी आरपीएफ को दी। RPF के एक अधिकारी ने कहा कि जैसे ही उन्हें घटना की जानकारी मिली, एक एंबुलेंस को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया। उन्होंने कहा कि आपातकालीन मदद पहुंचने से पहले ही मां-बेटी की मौत हो चुकी थी। अधिकारी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ लूट और गैर-इरातदन हत्या का मामला कर कर लिया गया है और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं। (भाषा)

सौजन्य : इण्डिया न्यूज

04 August, 2019

होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
अंडरवर्ल्ड डॉन से नेता बने अरुण गवली को समय से पहले जेल से रिहाई मिलेगी,
HC ने जारी किया आदेश
पुलिस ने आरजीपीवी के पूर्व कुलपति, रजिस्ट्रार और फाइनेंस कंट्रोलर भगोड़े घोषित
करोड़ रुपए प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर करने का आरोप था ।
पूर्व IPS संजीव भट्ट दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
ड्रग-प्लांटिंग मामले में 1996 के अपराधों का दोषी
बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है