Hindi News Portal
अपराध

सतना में 30 हजार की इनाम महिला डकैत साधना पटेल गिरफ्तार

सतना;अंतर्राज्यीय गिरोह की सरगना महिला डकैत साधना पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है । पुलिस की विशेष गठित टीम ने महिला डकैत साधना पटेल को पकड़ा जिस पर 30 हजार रुपए का इनाम था। पुलिस ने उसके पास से 315 बोर की एक बंदूक बरामद की है
एसपी रियाज इकबाल ने बताया कि डकैत बबुली कोल गैंग का सफाया होने के बाद एमपी पुलिस के रड़ार पर साधना पटेल आ गई थी। पिछले एक वर्ष से साधना ने बीहड़ को छोड़ दिल्ली, मऊरानीपुर आदि शहरों में रह रही थी। साधना पटेल के मझगवां थाना क्षेत्र के कडियन मोड के जंग में मौजूद होने की जानकारी मुखबिर से मिली थी।

पुलिस की टीम ने जंगल में घेराबंदी कर उसे गिरफ्तादार किया उसने पुलिस को देखकर साधना पटेल ने भागने का प्रयास किया था । लेकिन पुलिस टीमों ने घेराबंदी करते हुए उसे दबोच लिया। उसके कब्जे से पुलिस ने एक 315 बोर देशी राइफल,21 खोखा व झोले में दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है। उसके ऊपर 30 हजार का इनाम घोषित था। और एमपी में साधना के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज है |

 

 

 

 

 

17 November, 2019

होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
अंडरवर्ल्ड डॉन से नेता बने अरुण गवली को समय से पहले जेल से रिहाई मिलेगी,
HC ने जारी किया आदेश
पुलिस ने आरजीपीवी के पूर्व कुलपति, रजिस्ट्रार और फाइनेंस कंट्रोलर भगोड़े घोषित
करोड़ रुपए प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर करने का आरोप था ।
पूर्व IPS संजीव भट्ट दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
ड्रग-प्लांटिंग मामले में 1996 के अपराधों का दोषी
बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है