Hindi News Portal
विदेश

पाकिस्तान: TikTok स्टार का बड़ा आरोप, मंत्री शेख रशीद भेजते हैं अश्लील वीडियो

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की चर्चित और विवादास्पद टिकटॉक स्टार हरीम शाह ने देश के चर्चित व विवादास्पद रेलवे मंत्री शेख रशीद पर अश्लील वीडियो भेजने का आरोप लगाया है. ट्विटर पर यह आरोप लगाने के बाद जब बात बढ़ती दिखी तो हरीम ने संबंधित पोस्ट और वीडियो को हटा दिया.

पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, हरीम ने गुरुवार को मंत्री रशीद और उनके बीच हुई एक कथित वीडियो कॉल का फुटेज साझा किया. इसमें वह रशीद पर उन्हें अश्लील वीडियो भेजने का आरोप लगाती दिख रही हैं.

आप मुझसे अब बात क्यों नहीं करते?
इसमें हरीम कह रही हैं, "मेरी बात सुनें, क्या मैंने आजतक आपकी कोई भी बात बताई है? फिर आप मुझसे अब बात क्यों नहीं करते?" इस पर रशीद को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "जो दिल चाहे, करो."
क्या आप उन्हें भूल गए हैं?
इसके बाद सोशल मीडिया स्टार, रेलवे मंत्री से कहती हैं, "क्या मतलब है आपका? उन तमाम नंगे वीडियो का क्या जो आप मुझे भेजा करते थे? क्या आप उन्हें भूल गए हैं?" हरीम ने जब उनसे बहस की तो रशीद ने वीडियो कॉल काट दी.
इसके बाद हरीम ने इस ट्वीट को डिलिट कर दिया और कहा कि उनका इरादा किसी को भी बदनाम करने का नहीं है. उन्होंने लिखा, "मेरे पास इतना फिजूल वक्त नहीं है. यह सब आप लोगों का ही काम है.किसी की इज्जत उछालना." लेकिन, तब तक वीडियो वायरल हो चुका था और हैशटैग हरीमशाह टॉप ट्रेंड करने लगा.

इससे पहले भी इसी साल हरीम शाह और शेख रशीद की एक सेल्फी भी वायरल हो चुकी है.

 

 

 

 

सौजन्य : जी न्यूज

 

 

 

27 December, 2019

रूस में फिर राष्ट्रपित बनने की ओर अग्रसर पुतिन ने नागरिकों को धन्यवाद दिया , कहा कि रूस बनेगा मजबूत
यूक्रेन युद्ध में भाग ले रहे सैनिकों के प्रति आभार भी जताया।
शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री चुने गए
गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए शहबाज का समर्थन किया
ईरानी सेना ने पाकिस्तान में जैश अल-अदल आतंकवादी समूह के कमांडर को मार गिराया
एक-दूसरे के क्षेत्रों पर हवाई हमले के एक महीने बाद हुई है
अमेरिका में फ्लू से लगभग 15 हजार लोगों की मौत
11 हजार से अधिक फ्लू से पीडि़त रोगियों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
प्रधानमंत मोदी UAE, आज पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन, करेंगे
मोदी की यह यात्रा 2015 के बाद से संयुक्त अरब अमीरात की सातवीं यात्रा होगी.