Hindi News Portal
राज्य

लॉकडाउन के बीच कुमारस्वामी के बेटे की शादी, ट्विटर पर फूटा लोगों का गुस्सा, पूछा- 'कहां है सोशल डिस्टेंसिंग'

बेंगलुरु: कोरोना वायरस (coronavirus) के चलते जहां पूरे देश में लॉकडाउन है, वहीं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे की शादी से यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या लॉकडाउन (Lockdown) और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) जैसे उपाय सिर्फ आम जनता के लिए हैं? एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल का विवाह पूर्व मंत्री एम. कृष्णप्पा की भतीजी रेवती से हुआ है. शादी से पहले कहा जा रहा था कि कोरोना के खतरे को देखते हुए सभी जरूरी सावधानियां बरती जाएंगी, केवल सीमित मेहमानों को ही आमंत्रित किया जाएगा. लेकिन जो फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, वो कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं.

एक वीडियो में दिखाया गया है कि दूल्हा-दुल्हन के साथ कुछ मेहमान खड़े हैं, मगर उनके आसपास दर्जनों कैमरामैन हों, तो ऐसे में क्या इसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना कहा जाएगा?

Sushree sangita dash@Sushree_journo
 
 

So wedding is important than lockdown.
when the whole country is in strict lockdown, all r fighting against corona ,former CM of karnatak H.D Kumar swami's son's lavish marriage is going on??
No social distance,no mask, flount of all norm.
What should we expect more

View image on TwitterView image on Twitter

 


लॉकडाउन के बीच इस शादी को लेकर लोग काफी गुस्से में हैं. सोशल मीडिया पर यह पूछा जा रहा है कि आखिर कर्नाटक सरकार ने मौजूदा हालातों को देखते हुए विवाह की अनुमति कैसे दे दी? हालांकि, कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें इससे खास फर्क नहीं पड़ा है.

बता दें कि राज्य में कोरोना के 315 मामले सामने आए हैं और 13 लोगों की मौत हुई है. इससे पहले, कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने 22 मार्च को जारी एक आदेश में राज्य में 100 से कम मेहमानों की मौजूदगी में बंद दरवाजे वाली शादियों की अनुमति दी थी. बताया जा रहा है कि दोनों राजनीतिक परिवार एक भव्य शादी की योजना बना रहे थे, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण यह तय किया गया कि साधारण समारोह में शादी संपन्न की जाएगी, ताकि कोई दूसरी तिथि न निकालनी पड़े.

Ganesh Jai Hind@GaneshJaiHind
 
 

No Masks
No Gloves
No Social Distancing
No Lockdown

This is from Ex-Karnataka CM HD Kumaraswamy’s son’s Wedding

48 cars permitted for 's Marriage

Is Lockdown is only for Poor and Middle Class People.?

Strict Action should be taken Immediately@DgpKarnataka

 

 

 

Embedded video

 

ट्विटर पर फूटा लोगों का गुस्सा
ट्विटर पर एक लोगों ने अपने-अपने अंदाज़ में इस शादी को लेकर तंज कसा है. एक प्राची यूजर ने लिखा है, ‘समझ नहीं आ रहा है कि आखिर शादी की जल्दी क्या थी? आपके पास पैसे की कमी नहीं है, 6 महीने बाद भव्य शादी करते. कौन सा निखिल इन छह महीनों में बुजुर्ग हो जाता’? वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा कि लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई क्यों नहीं की जाती.

Yashas Abhinav 🇮🇳@AbhinavYashas
 
 

Amidst corona crisis & when entire nation is having lockdown former CM of Karnataka Kumaraswamy has perfomed marriage for his son. How shameful can these people go? @BSYBJP @narendramodi Strict action should be taken against these villian scums disrespecting rules & regulations🤯

View image on Twitter
 

 

 


कुछ लोगों का यह भी कहना है कि ऐसे माहौल में जब आम जनता पर सख्ती बरती जा रही है, नेताओं को इस तरह के आयोजनों से दूर रखकर उदाहरण पेश करना चाहिए था.

क्या होगी कार्रवाई?
इससे पहले, कर्नाटक सरकार की तरफ से कहा गया था कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सोशल डिस्टेंसिंग जैसे उपायों का शादी के दौरान पालन किया जाए. यदि ऐसा नहीं किया जाता तो कार्रवाई होगी. ऐसे में अब देखने वाली बात यह है कि वीडियो और तस्वीरों के सामने आने के बाद सरकार इस मामले में क्या रुख अपनाती है. वैसे आपको बता दें कि निखिल और रेवती की सगाई 10 फरवरी को हुई थी और शादी 17 अप्रैल को तय की गई थी. लॉकडाउन को देखते हुए माना जा रहा था कि शादी को टाला जा सकता है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

 

 


सौजन्य : ज़ी न्युज

17 April, 2020

ममता सरकार को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने 24,000 स्कूल टीचर्स की भर्ती रद्द की
2016 में पश्चिम बंगाल सरकार ने स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती निकाली थी।
इंसानियत शर्मसार हुई पत्नी के सामने महिला रेप से किया , धर्म बदलने को भी मजबूर किया
शिकायत के आधार पर 7 लोगों पर मामला दर्ज
युपी मै मायावती को झटका बरेली से बसपा उम्मीदवार का पर्चा निरस्त हुआ ,
क्या कारण है जाने ।
प्रधानमंत्री की ही देन है कि कांग्रेस, सपा और बसपा सबको राम कहने के लिए मजबूर हुए : मुख्यमंत्री योगी
मुख्यमंत्री बोले, देश की आस्था, सुरक्षा और विकास से वंचित रखने वालों को एक-एक वोट के लिए है तरसाना
एकनाथ खडसे को दाऊद और छोटा शकील से जान से मारने की धमकी मिली,
धमकी भरे कॉल के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।