Hindi News Portal
विदेश

समुद्री रास्‍ते से हमले की योजना के लिए ISI स्मागलरों और अंडरवर्ल्डा का कर रही इस्तेामाल

नई दिल्ली: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) स्मगलर्स और अंडरवर्ल्ड की मदद लेकर समुद्री रास्ते से भारत पर हमला करने की तैयारी कर रही है. खुफिया जानकारी के मुताबिक, कोविड-19 महामारी के बीच पाकिस्तान की एजेंसियां पाकिस्तान बेस्ड अंडवर्ल्ड और स्मगलिंग ग्रुप्स का इस्तेमाल भारत पर हमला करने के लिए कर रही हैं.

खुफिया जानकारियां इस ओर भी इशारा करती हैं कि पाकिस्तान भारत के पश्चिमी तट और खुले सागर में भारत की महत्वपूर्ण संपत्तियों को निशाना बना सकता है.

पाकिस्तान की योजना वहां के अंडरवर्ल्ड और छोटे स्मगलिंग ग्रुप्स का इस्तेमाल कर हमला करने की है. ये वो समूह हैं, जिन्होंने हाल में पाकिस्तान के सिंध प्रांत में अरब सागर के छोटे बंदरगाह के इलाके में अपनी दिलचस्पी दिखाई थी.
ये इलाका भारतीय समुद्र तट के काफी करीब है और इसे समुद्री स्मगलिंग रुट के तौर पर भी देखा जाता है. पाकिस्तानी एजेंसियां इन बंदरगाहों पर सेट-अप स्थापित करने में न सिर्फ इनकी मदद कर रही हैं, बल्कि इन्हें युद्ध का प्रशिक्षण भी दे रही हैं.

12 अप्रैल को पाकिस्तान की समुद्री सिक्योरिटी एजेंसी ने एक भारतीय फिशिंग बोट पर गोलीबारी की, जिसमें एक मछुआरा बुरी तरह घायल हो गया.
यही नहीं हाल में भारतीय समुद्री तट को श्रीलंका और मालदीव से जोड़ने हिस्से से नशीली दवाओं को जब्त भी किया गया. ये सभी पाकिस्तानी नावें थीं जिनमें ये नशीली दवाएं लाई जा रही थीं. खुफिया जानकारी के मुताबिक, इन नावों में हथियार भी लाए जा रहे थे.

 


सौजन्य : ज़ी न्यूज

 

 

24 April, 2020

कंगाली की राह पर पाकिस्तान, एक करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे जा सकते हैं ; वर्ल्ड बैंक ने जारी की रिपोर्ट
आर्थिक वृद्धि मामूली 1.8 प्रतिशत पर स्थिर रहने का अनुमान है।
रूस में फिर राष्ट्रपित बनने की ओर अग्रसर पुतिन ने नागरिकों को धन्यवाद दिया , कहा कि रूस बनेगा मजबूत
यूक्रेन युद्ध में भाग ले रहे सैनिकों के प्रति आभार भी जताया।
शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री चुने गए
गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए शहबाज का समर्थन किया
ईरानी सेना ने पाकिस्तान में जैश अल-अदल आतंकवादी समूह के कमांडर को मार गिराया
एक-दूसरे के क्षेत्रों पर हवाई हमले के एक महीने बाद हुई है
अमेरिका में फ्लू से लगभग 15 हजार लोगों की मौत
11 हजार से अधिक फ्लू से पीडि़त रोगियों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।