Hindi News Portal
राजनीति

तुलसी सिलावट पर कांग्रेस ने राशन चोरी का आरोप लगाए

भोपाल : पूर्व सरकार मै स्वास्थ मंत्री और वर्तमान की बीजेपी सरकार मै भी जल संसाधन मंत्री और सिन्धिया के कट्टर सर्मथक तुलसी सिलावत की कमलनाथ सरकार को गिराने में मह्त्वपूर्ण रोल था । अब कांग्रेस ने सिंधिया समर्थक और शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट को घेरने के लिये उन पर कांग्रेस ने राशन चोरी के आरोप लगाए है।
कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा है कि बीजेपी सरकार के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट द्वारा राशन चोरी की जा रही है। क्योकि सरकारी राशन के थैलियों में खुदका फोटो लगवाकर खुद का बताकर सरकारी राशन क्यों बाँटा जा रहा है..?
कांग्रेस ने अगले ट्वीट कर लिखा है कि एक बेशर्म नेता की शर्मनाक करतूत।सांवेर विधानसभा की मांगलिया ग्राम पंचायत कार्यालय से तुलसी सिलावट की फ़ोटो लगी थैलियों में सरकारी राशन बाँटा जा रहा है।शिवराज जी,महामारी में जनता से कितनी बार ग़द्दारी..?क्या जनता राहत कोष में इन जयचंदों के प्रचार के लिये पैसा दे रही है..?
महामारी के बीच बिकने वाले देश के इकलौते स्वास्थ्य मंत्री ने एक बार फिर से जनसेवा को कलंकित किया है।

बीजेपी नेता तुलसी सिलावट की फ़ोटो लगी थैलियों में सरकारी राशन क्यों बाँटा जा रहा है..?@ANI @PTI_News pic.twitter.com/IgVWyMXrMr

— MP Congress (@INCMP) April 26, 2020
एक बेशर्म नेता की शर्मनाक करतूत:

सांवेर विधानसभा की मांगलिया ग्राम पंचायत कार्यालय से तुलसी सिलावट की फ़ोटो लगी थैलियों में सरकारी राशन बाँटा जा रहा है।
शिवराज जी,
महामारी में जनता से कितनी बार ग़द्दारी..?

क्या जनता राहत कोष में इन जयचंदों के प्रचार के लिये पैसा दे रही है..? pic.twitter.com/bqfey7HEsX

— MP Congress (@INCMP) April 26, 2020
बीजेपी नेता सिलावट की करतूत,
—चुनाव के लिये जनता की आंखो में धूल:
इस व्यक्ति को दिया हर वोट भारत माता का अपमान होगा। pic.twitter.com/0djXH4bSUS

— MP Congress (@INCMP) April 26, 2020

26 April, 2020

बुधनी में आयोजित होली मिलन समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जमकर थिरकते हुए ढोल बजाया
पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री जी को सबसे सुंदर और खिला हुआ कमल बुधनी भेंट करेगी
बीएसपी के पूर्व सांसद डॉ राम लखन सिंह और कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी,अजय यादव ने भाजपा का दामन थामा
जबलपुर संभाग के कई कांग्रेस पदाधिकारियों ने भी भाजपा की सदस्यता ली
राम व राष्ट्र विरोधियों से मुकाबला है ,जीत के अलावा कुछ नही सोचे :डॉ मिश्रा
जाके प्रिय न राम वैदेही। ताको वोट कदापि न देही।
बीजेपी ने नवनीत राणा को अमरावती से उम्मीदवार बनाया पार्टी ने 7वीं लिस्ट जारी की,
सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के विवाद में जेल भी जाना पड़ा था।
शिवसेना उद्धव गुट ने लोकसभा चुनाव के लिए, 16 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान
कांग्रेस की सांगली सीट से भी उद्धव की शिवसेना ने अपना उम्मीदवार उतार