Hindi News Portal
मनोरंजन

मह्शुर बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर के निधन से बॉलीवुड मै की लहर छाई शोक सितारो ने जताया शोक

मुम्बई : बालीवुड के सदाबहार अभिनेता ऋषि कपूर का गुरुवार को निधन हो गया. वे 67 साल के थे और अचानक तबीयत खराब हो जाने के कारण बुधवार को उन्हें मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. परिवार की ओर से दिए गए बयान में कहा गया, "हमारे प्रिय ऋषि कपूर का ल्यूकेमिया के साथ दो साल की लड़ाई के बाद आज सुबह 8:45 बजे अस्पताल में शांति से निधन हो गया.
इस बात की जानकारी दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट के जरिए दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ऋषि कपूर नहीं रहे. अमिताभ ने यह भी कहा कि ऋषि के जाने बाद वह टूट गए हैं. इस खबर के सामने आते ही बॉलीवुड के साथ पूरा देश सदमे है. लोग लगातार सोशल मीडिया पर महान कलाकार को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
बता दें, साल 2018 में ऋषि कपूर को पहली बार कैंसर का पता चला था, जिसके बाद अभिनेता लगभग एक साल तक न्यूयॉर्क में रहे थे. वह ठीक होने के बाद सितंबर 2019 में भारत लौटे थे. भारत में वापसी के बाद भी कपूर के स्वास्थ्य को लेकर पूरी नजर और ख्याल रखा जा रहा था. अभिनेता को फरवरी में भी त्वरित जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था..

ऋषि कपूर निधन के बाद अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा, ''वो गया. ऋषि कपूर गए. अभी उनका निधन हुआ. मैं टूट गया हूं.''

 

हीं अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ''ऐसा लगता है जैसे हम एक बुरे सपने के बीच में हैं... अभी-अभी #RishiKapoor जी के निधन की निराशाजनक खबर सुनी, यह दिल दहला देने वाला है. वह एक किंवदंती, एक महान सह-कलाकार और मेरे परिवार के एक अच्छे दोस्त थे. मेरे विचार और प्रार्थना उनके परिवार के साथ''

 

 

 
 
Akshay Kumar
 
@akshaykumar
 
It seems like we’re in the midst of a nightmare...just heard the depressing news of #RishiKapoor ji passing away, it’s heartbreaking. He was a legend, a great co-star and a good friend of the family. My thoughts and prayers with his family
 
9:53 AM · Apr 30, 2020·Twitter for iPho

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस दिन को बताया मनहूस, ''भारतीय सिनेमा के लिए यह एक भयानक सप्ताह है, जिसमें एक और किंवदंती अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया है. एक अद्भुत अभिनेता, पीढ़ी दर पीढ़ी एक विशाल प्रशंसक के साथ, वह बहुत याद किया जाएगा. इस दुख की घड़ी में उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना.''

 
Rahul Gandhi
 
@RahulGandhi
This is a terrible week for Indian cinema, with the passing of another legend, actor Rishi Kapoor. A wonderful actor, with a huge fan following across generations, he will be greatly missed. My condolences to his family, friends & fans all over the world, at this time of grief.


29 अप्रैल को हिंदी सिनेमा ने एक्टर इरफान खान को खोया था.वहीं आज इरफान के निधन के 1 दिन बाद 30 अप्रैल को ऋषि कपूर अलविदा कह गए. एक के बाद एक दो दिग्गज अभिनेताओं को खोना फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा झटका है. ऋषि कपूर के निधन से देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. सोशल मीडिया पर कई सेलेब्स और फैंस एक्टर के निधन पर शोक जता रहे हैं. बता दें, ऋषि कपूर ने हिंदी सिनेमा में बड़ा योगदान दिया था. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था.

 

30 April, 2020

IPL में पति सट्टा में, डेढ़ करोड़ हार गया तो पत्नी ने आत्महत्या की
13 लोगों से 1.5 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था।
अक्षय कुमार की नई फिल्म सरफिरा 12 जुलाई को होगी रिलीज
छोटे मियां रिलीज ईद 2024 पर रिलीज होगी.
दुनियाभर में सालार फिल्म 600 करोड़ क्लब का हिस्सा बनी दमदार कलेक्शन के साथ प्रभास के नाम हुआ ये रिकॉर्ड
साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन चुकी है
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत क्या 2024 लोकसभा चुनाव लड़ेंगी ? पिता ने दिया बड़ा अपडेट
किस सीट से खड़ी होंगी तब उन्होंने कहा कि यह फैसला तो पार्टी लेगी।
बॉलीवुड अभिनेत्री सायरा बानो ने पीएम मोदी से मुलाकात की , शेयर की तस्वीरें
सिनेमा की दुनिया में उनके बेहतरीन काम ने कई पीढ़ियों को बहुत सिखाया है