Hindi News Portal
राजनीति

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा- अब लॉकडाउन खोलने की स्ट्रैटिजी की जरूरत, सिर्फ एक पर्सेंट के लिए डेडली है कोरोना वायरस

नई दिल्ली: देश में लॉकडाउन 3.0 चल रहा है और धीरे-धीरे लॉकडाउन 4.0 के बारे में भी कयास लगने शुरू हो गए हैं। इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि अब लॉकडाउन खोलने की स्ट्रैटिजी की जरूरत है। उन्होंने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज गरीब लोगों को पैसा देने की जरूरत है, स्मॉल इंडस्ट्रीज को मदद की दरकार है। राहुल ने कहा कि यदि आज मदद नहीं की तो लोगों को बड़ी मात्रा में नौकरियां खोनी पड़ेंगी।

‘लोगों के हाथ में नकद पैसा देने की जरूरत’

ने कहा, 'देश के 50 प्रतिशत लोगों के हाथ में फिलहाल 7500 रुपये देने की जरूरत है। चाहे आप इसे प्रधानमंत्री योजना या कुछ भी कहें, लेकिन लोगों के हाथ में पैसा देना चाहिए।' उन्होंने कहा कि बिजनस तबाह हो रहे हैं और आपको घरेलू कंजप्शन शुरू करने की जरूरत है। राहुल ने कहा कि मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि हमारे पास समय बेहद कम है।

'पीएमओ से लड़ाई लड़ेंगे तो हार जाएंगे'
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'जिस स्थिति में आज हिंदुस्तान है वह सामान्य स्थिति नहीं है, तो इसमें सामान्य हल नहीं निकलने वाला। अगर हम डीसेंट्रेलाइज करें और इस लड़ाई को जिला स्तर तक ले जाएं तो हिंदुस्तान हल निकाल सकता है, अगर लड़ाई को पीएमओ में रखें तो यह हारी जाएगी। प्रधानमंत्री को पावर डिजॉल्व करना पड़ेगा और मुख्यमंत्रियों पर भरोसा करना पड़ेगा, और मुख्यमंत्रियों को डीएम पर भरोसा करना पड़ेगा।'

‘सिर्फ एक प्रतिशत के लिए घातक है बीमारी’
राहुल ने कहा, ‘सच्चाई बताने की जरूरत है हिंदुस्तान को और सच्चाई बहुत साफ है। 99 प्रतिशत के लिए यह डेडली बीमारी नहीं है, सिर्फ एक प्रतिशत के लिए यह खतरनाक है। सभी की जिम्मेदारी बनती है कि स बीमारी को लेकर डर को मिटाया जाए। हिंदुस्तान से डर मिटाना है और इकोनॉमिक सिस्टम को पटरी पर लाना है। हमारा फर्ज बनता है कि उन 1 प्रतिशत लोगों को बचाएं और 99 प्रतिशत लोगों को समझाएं कि यह डेडली बीमारी नहीं है। प्रधानमंत्री को डर का माहौल हटाने की जरूरत है।’

 

 


सौजन्य इंडिया टी वी
फ़ाइल फ़ोटो

08 May, 2020

बुधनी में आयोजित होली मिलन समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जमकर थिरकते हुए ढोल बजाया
पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री जी को सबसे सुंदर और खिला हुआ कमल बुधनी भेंट करेगी
बीएसपी के पूर्व सांसद डॉ राम लखन सिंह और कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी,अजय यादव ने भाजपा का दामन थामा
जबलपुर संभाग के कई कांग्रेस पदाधिकारियों ने भी भाजपा की सदस्यता ली
राम व राष्ट्र विरोधियों से मुकाबला है ,जीत के अलावा कुछ नही सोचे :डॉ मिश्रा
जाके प्रिय न राम वैदेही। ताको वोट कदापि न देही।
बीजेपी ने नवनीत राणा को अमरावती से उम्मीदवार बनाया पार्टी ने 7वीं लिस्ट जारी की,
सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के विवाद में जेल भी जाना पड़ा था।
शिवसेना उद्धव गुट ने लोकसभा चुनाव के लिए, 16 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान
कांग्रेस की सांगली सीट से भी उद्धव की शिवसेना ने अपना उम्मीदवार उतार