Hindi News Portal
भोपाल

म.प्र.: भोपाल में आज से 'किल कोरोना' अभियान,की शुरुवात डोर-टू-डोर सर्वे होगा

भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना से बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए शिवराज सरकार 1 जुलाई से किल कोरोना अभियान की शुरुआत करने जा रही है। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व में ही घोषणा की है की प्रदेश में एक जुलाई से किल कोरोना अभियान चलाया जाएगा। किंतु राजधानी भोपाल में इस अभियान की शुरुआत आज शनिवार 27 जून से ही हो रही है। इस अभियान में राज्य शासन के कर्मचारी लोगों के घर घर जाकर उनसे सवाल पूछेंगे और साथ ही कोरोना संबंधित लक्षणों का पता लगाएंगे। वही बीमारी के लक्षण के आधार पर मौके पर कर्मचारी लोगों का रैपिड टेस्ट करेंगे। रैपिड टेस्ट की रिजल्ट पॉजिटिव आने के साथ ही सैंपल जांच में भेजे जाएंगे। इसके लिए प्रदेश भर में करीब 23000 से ज्यादा टीमों को प्रशिक्षण देने के साथ तैयार किया गया है।

दरअसल राजधानी में कुल 800 टीमें रोजाना करीब 198000 लोगों का सर्वे करेगी। इसके लिए टीमों को टारगेट दिए जाएंगे। यह टीम लोगों के घर-घर जाकर उनसे जानकारी इकट्ठा करेगी। इसी के साथ 22000 टीम हर दिन करीब 500000 से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग करेगी। मरीजों में करुणा के संदिग्ध इलेक्शन देखने पर उनका तुरंत रैपिड टेस्ट किया जाएगा। जहां मरीजों में डेंगू मलेरिया के लक्षण मिलने पर उसकी जानकारी नोडल सेंटर कोरोना से संदिग्ध मरीज मिलने पर उसकी जानकारी नोडल अधिकारी और बुखार तथा अन्य लक्षण मिलने पर फीवर क्लीनिक रेफर किया जाएगा।
बता दे कि इस अभियान से जुड़े लोगों को राज्य शासन द्वारा विशेष किट दी जाएगी। इसके साथ ही टीम को बायोमेडिकल वेस्ट बैंक दिया जाएगा। ताकि जितने भी मेडिकल पदार्थ हो वह इधर उधर ना फेके जाए। जिसे संक्रमण का खतरा बढ़े।
भोपाल से अभियान की शुरुआत आज से की जाएगी। प्रदेश के सभी जिलों में वायरस नियंत्रण और स्वास्थ्य जागरूकता के इस महत्वपूर्ण अभियान में सरकार और समाज साथ-साथ कार्य करेंगे। किल कोरोना अभियान प्रत्येक परिवार को कवर करेगा। इसके लिए दल गठित किए जा रहे हैं। कोविड मित्र भी बनाये जायेंगे, जो स्वैच्छिक रूप से इस अभियान के लिये कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कुल दस हजार दल कार्य करेंगे। सर्वे दल अनुमानित दस लाख घरों में रोज जाएंगे। एक दल करीब 100 घरों तक पहुंचेगा। राज्य की शत-प्रतिशत आबादी को इस सर्वे से कवर किया जाएगा।

 

 फ़ाइल फोटो 

27 June, 2020

नामांकन जमा करने उम्मीदवार 24 हजार की चिल्लर लेकर पहुंचा
गिनती करने में कर्मचारियों को आधा घंटे से अधिक का समय लग गया था
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नर्मदापुरम लोकसभा के पिपरिया एवं बालाघाट लोकसभा के लांजी में आयोजित जनसभा को संबोधित किया
बेईमानी करने वालों की जगह जेल में है भाजपा की सरकारें कर रही डॉ.अंबेडकर के सपनों को पूरा-डॉ. मोहन यादव
भोपाल संसदीय क्षेत्र के लिये आज से प्राप्त किये जायेंगे नाम निर्देशन पत्र
प्रत्याशियों द्वारा इसी दिन से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये जाएंगे।
जीतू पटवारी का स्वभाव झूठ बोलकर चरित्र हत्या करने का है, राहुल गांधी को हिंदी और जीतू पटवारी को गिनती नहीं आती - डॉ. नरोत्तम मिश्रा
भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री एवं न्यू ज्वॉनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. मिश्रा की पत्रकार-वार्ता
टॉयलेट के पानी से धोयी जा रही सब्जियां पर नगर निगम ने 8 हजार का जुर्माना लगाया
गंदगी की भरमार पाई गई