Hindi News Portal
भोपाल

चुनाव आयोग ने उप चुनाव के लिए राजनीतिक दलों को जारी किए निर्देश,मांगे सुझाव

भोपाल: मध्य प्रदेश चुनाव आयोग ने आगामी विधानसभा उप चुनाव के लिए राजनीतिक दलों से सुझाव मांगे हैं. राजनीतिक दलों को 31 जुलाई तक उप चुनाव के संबंध में चुनाव आयोग को अपने सुझाव देने को कहा है . चुनाव आयोग ने अपने निर्देश में सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि कोरोना महामारी के बीच राजनीतिक दल बड़ी सभाएं करने से परहेज करें, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

चुनाव आयोग ने अपने निर्देश में सभी राजनीतिक दलों से डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 की सेफ्टी के लिहाज से दी गई गाइडलाइन का पालन करने को कहा है. हालांकि, आयोग ने अपने निर्देश में मध्य प्रदेश में होने वाले उप चुनाव की कोई समय सीमा नहीं बताई है, सिर्फ इतना ही कहा है कि उप चुनाव 2020 में कराया जाना है. मध्य प्रदेश में राजनीतिक दलों ने उप चुनाव के लिए प्रचार तो शुरू कर दिया है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. चुनाव आयोग की इस गाइडलाइन से इस पर रोक लग सकेगी.

चुनाव आयोग की गाइडलाइन

1. राजनीतिक दल बड़ी सभाएं करने से परहेज करें. मसलन बड़े मैदानों में होने वाली सभाएं, जिसमें बड़ी संख्या में लोग इकट्‌ठा होते हैं.

2. किसी भी सार्वजनिक स्थल पर आमसभा का आयोजन किया जाता है तो मंच पर आसीन वक्ता और नीचे बैठने वाले लोग मास्क जरूर पहनें. बगैर मास्क के मीटिंग में उपस्थिति वर्जित हो

3 . आमसभा में सोशल डिस्टेंस का पालन कराया जाए. यानी प्रत्येक व्यक्ति के बीच 2 मीटर की दूरी होना चाहिए, जिससे संक्रमण से बचा जा सके..

4. आमसभा का आयोजक राजनीतिक दल मीटिंग में जितने लोग भी आते हैं उनकी थर्मल स्क्रीनिंग करे. साथ ही जिस स्थल पर सभा का आयोजन किया जा रहा है उस स्थान और वहां पहुंचने वाले लोगों को सैनिटाइज किए जाने की व्यवस्था की जाए.

19 July, 2020

बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से की दिग्विजय सिंह और उनके बेटे जयवर्धन सिंह शिकायत की
सामूहिक विवाह सम्मेलन का खर्च दिग्विजय के चुनावी खाते में जोड़ा जाए, आयोग से मांग की
कांग्रेस को बड़ा झटका, दिग्विजय सिंह के करीबी BJP में शामिल हुए
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया
कांग्रेस पार्टी की इमारत कुछ बुजुर्ग और जर्जर नेताओं के सहारे खड़ी है।; डॉ.नरोत्तम मिश्रा
कांग्रेस के नेताओं का विश्वास कांग्रेस पर नहीं रहा है
पीएम मोदी दो दिवसी प्रदेश मै प्रवास पर 24 को भोपाल में
प्रवास को लेकर भाजपा प्रदेश मुख्यालय में तैयारी
राहुल गांधी की तबीयत बिगड़ी, अंतिम समय पर सतना दौरा रद्द किया
जल्दी ही राहुल गांधी जनता से रूबरू होंगे