Hindi News Portal
भोपाल

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन

भोपाल : मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन आज यानि 21 जून को तड़के 5 बजकर 35 मिनट पर हो गया. वे लम्बे समय से बीमार थे उनका लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था उनके किडनी और लिवर में दिक्कत थी. उनके निधन की जानकारी उनके पुत्र आशुतोष ट्ंडन ने दी ।

शोक व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लाल जी टंडन हमेशा समाज के लिए किए गए अपने कार्यों के कारण याद किए जाएँगे। उन्होंने अपने जीवन में हर समय जन सेवा को ही महत्व दिया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिवंगत राज्यपाल लालजी टंडन को श्रद्धांजलि दी उन्होंने जनता और राष्ट्र की सेवा का एक अद्भुत उदाहरण पेश करते हुए अपनी नीति से बीजेपी को सशक्त किया
ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति दे और शोकाकुल परिजनों को इस वजह प्रार्थी को सहने की शक्ति प्रदान करें

राज्य सभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने कहा है कि महामहिम राज्यपाल लाल जी टंडन के दुखद निधन के समाचार सुन कर बेहद दुख हुआ। भाजपा/संघ की सेवा भावी चरित्र की पीड़ी अब समाप्त होती जा रही है।


स्वर्गीय लालजी टंडन का पार्थिव शरीर हजरतगंज में कोठी नं 9, त्रिलोकनाथ रोड पर रखा जाएगा. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को दोपहर 12 बजे टंडन परिवार के आवास 64, सोंधी टोला, चौक पर लाया जाएगा.
उनका अंतिम संस्कार शाम साढ़े 4 बजे गुलाला घाट, चौक पर संपन्न होगा. पुत्र आशुतोष टंडन गोपाल जी ने लोगों के निवेदन किया है कि करोना आपदा के कारण सभी शासन द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अपने-अपने घरों से ही पूज्य बाबूजी को श्रद्धा-सुमन अर्पित करें, ।

 

21 July, 2020

पुलिस "होली मिलन समारोह" मै आयुक्त अधिकारियों सहित् कर्मचारी भी शामिल हुए सभी डीजे पर थिरके
मिलन समारोह बड़ी ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया,
म.प्र. की मोहन सरकार ने 5 हजार करोड़ का फिर कर्ज लिया : 27 मार्च को खाते में रकम आएगी
सरकार ने 3 महीने में पांचवीं बार ऋण लिया ।
चुनाव कार्यक्रम की घोषणा पर निर्वाचन आयोग को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद शर्मा ने धन्यवाद दिया ।
4 जून को 400 पार फिर एक बार मोदी सरकार को करेंगे चरितार्थ
7 मई को भोपाल सहित तीसरे चरण में 8 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा,एवं राजगढ़ में मतदान होगा।
मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव चार चरण में होंगे, प्रदेश में आदर्श आचरण आचार संहिता लागू ।
पर्यटन स्थलों और प्रमुख शहरों तक हवाई सेवा हमारी प्राथमिकता है : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा तथा पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का शुभारंभ