Hindi News Portal
भोपाल

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान मै तितली पार्क का लोकार्पण

भोपाल : वन विहार राष्ट्रीय उद्यान मै तितली पार्क का लोकार्पण किया इस अवसर पर वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा है कि तितलियों को देखना अत्यंत रोमांचकारी एवं आकर्षक होता है, इसके माध्यम से विद्यार्थियों को पर्यावरण का महत्व बेहतर तरीके से समझाया जा सकता है।
वन मंत्री ने कहा कि तितली आकर्षक एवं खूबसूरत जीव है जो मुख्यत: पौधों पर निर्भर रहती है। प्रत्येक तितली किसी विशेष प्रजाति के पौधों/फूलों के लिए अपने जीवन चक्र की पूर्व अवस्था में भी वाहक होती है। उन्होंने इस अवसर पर तितलियों को खुले आकाश में छोड़ा। वन मंत्री ने तितली पार्क का अवलोकन किया और 'तितली पार्क' ब्रोशर का विमोचन भी किया।
वन विहार में प्राकृतिक रूप से पौधों और वृक्षों के विविधता अधिक है जो तितलियों के प्राकृतिक होस्ट हैं। वन विहार में तितली पार्क 60 x 60 वर्ग मीटर में क्षेत्र में कई प्रकार की तितलीयो प्रजाति है जिनमे निम्नप्रकार की है ब्लू टाइगर, प्लेन टाइगर, स्ट्रिप्ड/कॉमन टाइगर, कॉमन बेंडेड ऑल कॉमन इवनिंग ब्राउन, कॉमन ग्रास यलो, कॉमन इंडियन क्रो, टाइनी ग्रास ब्लू आदि तितलियाँ पाई जाती हैं। यह प्राकृतिक रूप से खुला क्षेत्र है जहां पर तितलियों को आकर्षित करने के लिये होस्ट प्लांट्स एवं नेक्टर प्लांट्स लगाये गये हैं ताकि तितलियाँ अपना सामान्य जीवन चक्र इसी स्थल पर पूर्ण कर सकें। तितली पार्क में विभिन्न प्रकार के अनुपयोगी वस्तुओं का भी उपयोग निर्माण कार्य में किया गया है।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव वन अशोक वर्णमाल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक राजेश श्रीवास्तव, प्रधान राज्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) एस.के. मण्डल और वन विहार राष्ट्रीय उद्यान की क्षेत्र संचालक श्रीमती कमोलिका मोहंता भी मौजूद थीं।

 

29 July, 2020

बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से की दिग्विजय सिंह और उनके बेटे जयवर्धन सिंह शिकायत की
सामूहिक विवाह सम्मेलन का खर्च दिग्विजय के चुनावी खाते में जोड़ा जाए, आयोग से मांग की
कांग्रेस को बड़ा झटका, दिग्विजय सिंह के करीबी BJP में शामिल हुए
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया
कांग्रेस पार्टी की इमारत कुछ बुजुर्ग और जर्जर नेताओं के सहारे खड़ी है।; डॉ.नरोत्तम मिश्रा
कांग्रेस के नेताओं का विश्वास कांग्रेस पर नहीं रहा है
पीएम मोदी दो दिवसी प्रदेश मै प्रवास पर 24 को भोपाल में
प्रवास को लेकर भाजपा प्रदेश मुख्यालय में तैयारी
राहुल गांधी की तबीयत बिगड़ी, अंतिम समय पर सतना दौरा रद्द किया
जल्दी ही राहुल गांधी जनता से रूबरू होंगे