Hindi News Portal
राजनीति

बीजेपी ने पूछा कि क्या पार्टीकार्यलय मै , कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा यह भी पहली बार होगी

भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने हिन्दुओ को रिझाने के लिये भगावा धारण कर रामजन्म भुमि के पुजन मै बताने की कोशिश की हम भी है. और बीजेपी इस मुद्दे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ को घेरती हुई आ रही है। पहले राम मंदिर भूमि पूजन के स्वागत पर, चन्द मीडिया हाउस को छोडकर पहली बार मीडिया को एक दिन पहले बुलाया और फिर हनुमान चालीसा का पाठ हुआ । फिर उसके बाद प्रदेश पार्टी कार्यलय को रोशनी मै सजाकर भगवान की अधुरी पुजा व कर आरती करना और चन्द समय भगवान राम को समर्पित किये । वहीं अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. हितेश वाजपेयी ने ईद को लेकर कमलनाथ तंज करते हुए सवाल पुछा कि इस बार ईद के मौके पर उन्होंने हर बार की तरह इस बार रुचि क्यों नहीं ली।

दरअसल भाजपा के वरिष्ठ नेता हितेश वाजपेयी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है। जिसमे उन्होंने कहा, ‘’मन में एक सवाल है कमलनाथ जी के लिए माना यह पहली बार है कि राम मंदिर के भूमिपूजन पर हनुमान चालीसा और अब कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा परंतु यह भी पहली बार होगा कि इस बार कांग्रेस दफ्तर में ईद पर न तो बकरा शहीद हुआ और न ही इफ्तार में आपने हमेशा की तरह रुचि ली एसा क्यों? मेरे सभी मुस्लिम मित्रों का यह आपसे सवाल है।’’
कांग्रेस के नेता गण हमेशा से ही बीजेपी पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए आई है, वही जब से कांग्रेस ने राम नाम के राग अलापना शुरू किया है उसके बाद से ही बीजेपी ने कांग्रेस पर हमले और तेज कर दिए है।


जिनकी पार्टी ने राम के अस्तिव एक काल्पनिक माना था वही अब प्रदेश मै कांग्रेस पार्टी के मुखिया कमलनाथ ने ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल फोटो को बदल कर खुद को भगवामय कर भगवा चोले में दिखाई दिए थे। अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन के एक दिन पहले अपने निवास पर हनुमान चालीसा का पाठ करवाया था और वहीं इससे पहले उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन का स्वागत करते हुए कांग्रेस के ट्विटर हैंडलर से ट्वीट कर लिखा था, "मै अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का स्वागत करता हूँ। देशवासियों को इसकी बहुत दिनों से अपेक्षा और आकांक्षा थी। और राजनैतिक करते हुए लिखा था कि राम मंदिर का निर्माण हर भारतवासी की सहमति से हो रहा है, ये सिर्फ़ भारत में ही संभव है।"

12 August, 2020

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी करने पर चिराग का रोहणी आचार्य पर पलटवार, कहा- चार जून को देख लेंगे
प्रधानमंत्री को गलत ठहराने का प्रयास किया, एनडीए को उतना ही फायदा पहुंचा है
वह दिन दूर नहीं, जब भारत होगा दुनिया का सुपर पावर : राजनाथ सिंह
आप भविष्य पर काम करना चाहते हैं, तो भारत आएं।"
बैतूल लोकसभा के बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी का हृदयाघात से निधन
चुनाव दूसरे चरण में होना है यहां 26 तारीख को मतदान होना है
संजय निरुपम ने संजय राउत पर का बड़ा आरोप लगाया, खिचड़ी घोटाले के सरगना हैं, परिवार के माध्यम से रिश्वत ली
गरीब प्रवासियों के खाने के लिए दिया गया पैसा लूट लिया
भाजपा ने स्थापना दिवस पर सदस्यता का रिकॉर्ड बनाया एक दिन में 47,179 बूथों पर 2,82,242 नए लोग भाजपा में हुए शामिल -विष्णुदत्त शर्मा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकार-वार्ता को संबोधित किया