Hindi News Portal
राजनीति

कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ेंगी सोनिया गांधी, पार्टी नेताओं से नए अध्यक्ष के लिए प्रक्रिया शुरू करने को कहा: सूत्र

नई दिल्ली. कांग्रेस पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन की तेज होती मांग के बीच खबर है कि मौजूदा अध्यक्षा सोनिया गांधी पार्टी का अध्यक्ष पद छोड़ने जा रही हैं। इंडिया टीवी को सूत्रों से यह जानकारी मिली है। सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी ने पार्टी नेताओं से कहा है कि वे अध्यक्ष पद पर नहीं बने रहना चाहती और पार्टी नेता नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए प्रक्रिया को शुरू करें। हालांकि इंडिया टीवी के पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सूरजेवाला से जब इसपर बात की तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं हुई है। लेकिन इंडिया टीवी को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोनिया गांधी ने 10 अगस्त को पार्टी नेताओं के सामने यह बात रखी थी।

सलमान खुर्शीद बोले एक बार सर्वसम्मति को मौका देना चाहिए

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि आंतरिक चुनावों की जगह कांग्रेस को एक बार सर्वसम्मति को मौका देना चाहिए। राहुल गांधी को लेकर सलमान खुर्शीद ने कहा कि राहुल गांधी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं का ‘पूर्ण समर्थन है’, इससे फर्क नहीं पड़ता कि उन पर अध्यक्ष का ठप्पा है या नहीं।

कैप्टन अमरिंदर ने किया गांधी परिवार का समर्थन

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस में गांधी परिवार के नेतृत्व को चुनौती देने वाले पार्टी के कुछ नेताओं के कदमों का विरोध करते हुए कहा है कि इस तरह का मुद्दा उठाने का यह समय नहीं है। सिंह ने एक बयान में कहा कि देश के संवैधानिक मूल्यों और लोकतांत्रिक सिद्धांतों को बर्बाद कर रहे भाजपा नीत राजग के खिलाफ आज मजबूत विपक्ष की जरूरत है।

 

सौजन्य : इंडिया टीवी
फाइल फोटो

 

 

23 August, 2020

बुधनी में आयोजित होली मिलन समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जमकर थिरकते हुए ढोल बजाया
पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री जी को सबसे सुंदर और खिला हुआ कमल बुधनी भेंट करेगी
बीएसपी के पूर्व सांसद डॉ राम लखन सिंह और कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी,अजय यादव ने भाजपा का दामन थामा
जबलपुर संभाग के कई कांग्रेस पदाधिकारियों ने भी भाजपा की सदस्यता ली
राम व राष्ट्र विरोधियों से मुकाबला है ,जीत के अलावा कुछ नही सोचे :डॉ मिश्रा
जाके प्रिय न राम वैदेही। ताको वोट कदापि न देही।
बीजेपी ने नवनीत राणा को अमरावती से उम्मीदवार बनाया पार्टी ने 7वीं लिस्ट जारी की,
सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के विवाद में जेल भी जाना पड़ा था।
शिवसेना उद्धव गुट ने लोकसभा चुनाव के लिए, 16 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान
कांग्रेस की सांगली सीट से भी उद्धव की शिवसेना ने अपना उम्मीदवार उतार