Hindi News Portal
भोपाल

म.प्र. चुनाव आयोग 28 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव:आज कर सकता है तारीखों की घोषना हो सकती है ।

भोपाल : प्रदेश होने वाले 28 सीटों पर उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान होने की सम्भावाना है । पिछले दिनो चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव की तारीखों की घोषना तो कर दी थी परंतु म.प्र. के उपचुनाव की तारीख की घोषणा नही की थी उस समय चुनाव आयोग ने कहा था कि उपचुनावों को लेकर 29 सितंबर की मीटिंग में फैसला लिया जाएगा।

मध्यप्रदेश के उपचुनावों में दोनो ही पार्टीया की साख बनी है बीजेपी को अपनी सरकार को बनाये रखने के लिये ओर कांगरेस को अपनी वापसी के लिये संर्घष करना है कांग्रेस की कमलनाथ ने अपनी सरकार को छह महीने पहले खोई था । कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया की साख भी इस उपचुनाव में दांव पर लगी है, क्योंकि जिन 28 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है उनमें 16 सीटें सिंधिया के प्रभाव वाले ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की है।
इसी साल 10 मार्च मै ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के कांग्रेस के 22 विधायकों ने पार्टी और सरकार से इस्तीफा देकर भाजपा का सदस्याता ग्रहण कर ली थी और कमलनाथ सरकार अल्पमत में आई गिर गई थी। कांग्रेस विधायकों के इस्तीफा देने से 22 सीटें खाली हो गई थीं।
जुलाई में बड़ा मलहरा से कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी और नेपानगर से कांग्रेस विधायक सुमित्रा देवी कसडेकर और मांधाता विधायक ने भी भी कांग्रेस छोड़कर भाजपा का की सदस्याता ग्रहण कर ली थी इसके अलावा, तीन विधायकों का निधन हो गया। यानी कुल 28 विधानसभा सीटें खाली हो गईं।
राज्य की जिन 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें से 27 पर पहले कांग्रेस का कब्जा था। प्रदेश में 230 सदस्यीय राज्य विस में बहुमत के लिए 116 सीटें होना जरूरी हैं।

 

29 September, 2020

पुलिस "होली मिलन समारोह" मै आयुक्त अधिकारियों सहित् कर्मचारी भी शामिल हुए सभी डीजे पर थिरके
मिलन समारोह बड़ी ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया,
म.प्र. की मोहन सरकार ने 5 हजार करोड़ का फिर कर्ज लिया : 27 मार्च को खाते में रकम आएगी
सरकार ने 3 महीने में पांचवीं बार ऋण लिया ।
चुनाव कार्यक्रम की घोषणा पर निर्वाचन आयोग को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद शर्मा ने धन्यवाद दिया ।
4 जून को 400 पार फिर एक बार मोदी सरकार को करेंगे चरितार्थ
7 मई को भोपाल सहित तीसरे चरण में 8 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा,एवं राजगढ़ में मतदान होगा।
मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव चार चरण में होंगे, प्रदेश में आदर्श आचरण आचार संहिता लागू ।
पर्यटन स्थलों और प्रमुख शहरों तक हवाई सेवा हमारी प्राथमिकता है : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा तथा पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का शुभारंभ