Hindi News Portal
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ वरिष्ठ भाजपा नेता और प्रभारी नितिन नबीन, रमन सिंह गिरफ्तार

रायपुर। किसानों के मुद्दे को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव करने निकले बीजेपी के सदस्य और बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का घेराव करने निकले कांग्रेसी के बीच जमकर झूमाझटकी हुई | वही पुलिस ने छत्तीसगढ़ बीजेपी सह प्रभारी नितिन नबीन और पूर्व सीएम रमन सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सप्रे शाला स्कूल के पास पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार है। संगठन महामंत्री पवन साय, बृजमोहन अग्रवाल, श्रीचंद सुंदरानी को भी गिरफ्तार किए ।
वही रमन सिंह का घेराव करने निकले कांग्रेसियों को पुलिस ने ओसीएम चौक के पास ही रोक लिया।
पुलिस के बल प्रयोग करने के बाद कांग्रेस वहीं धरने पर बैठ गए। प्रदर्शन में शामिल महिला कार्यकर्ताओं ने मौके पर चूड़ियां भी फेंकी। बता दें बूढ़ा तालाब धरना स्थल से सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी पूर्व सीएम रमन सिंह का घेराव करने निकले थे।
वहीं दूसरी ओर कलेक्ट्रेट का घेराव करने निकले भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने सप्रे शाला के पास रोक लिया। भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने पुलिस ने हल्का बल भी प्रयोग किया इस दौरान सुरक्षाबल और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी भी हो गई।
राजधानी रायपुर में आज भाजपा के प्रदर्शन में डी पुरंदेश्वरी शामिल होने वाली थी परन्तु दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक के कारण भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी को छत्तीसगढ़ दौरा रद्द करना पड़ा। इसलिए छत्तीसगढ़ सह प्रभारी नितिन नवीन आंदोलन की अगुवाई की ।

22 January, 2021

अमित शाह ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर हमला बोला भगवान के नाम पर घोटाला किया,
कोयला घोटाला, अन्न घोटाला, रेत घोटाला समेत तमाम घोटाला करते है ।
पूर्व CM भूपेश बघेल की चुनाव से पहले मुश्किलें बढ़ी, महादेव ऐप मामले में FIR दर्ज
ईडी के अनुसार, अनुमानित आय करीब 6,000 करोड़ रुपये है
जांजगीर में विजय संकल्प रैली मै शाह ने कहा भाजपा का वादा पत्थर की लकीर
वर्ष 2014 में छत्तीसगढ़ में 11 में से 10 सीटें भाजपा को दी थीं।
(रायपुर) बस्तर से सरगुजा तक हर घर जल का लक्ष्य हो रहा पूरा
हर घर नल से जल के लिए छत्तीसगढ़ के बजट में 4 हजार 5 सौ करोड़ रूपए का प्रावधान
बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर की महादेव ऐप पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
''इसे रोकने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए,