Hindi News Portal
धर्म

««««« आज का पंचांग »»»»»

            🚩 सुप्रभातम् 🚩

कलियुगाब्द......................5118

विक्रम संवत्....................2073

शक संवत्.......................1938

रवि..........................दक्षिणायन

मास...............................श्रावण

पक्ष ...............................कृष्ण

तिथी..............................चतुर्थी

रात्रि 11.38 पर्यंत पश्चात पंचमी

तिथि स्वामी.......................यम

नित्यदेवी.........................भेरुंडा

सूर्योदय................05.54.01 पर

सूर्यास्त................07.12.18 पर

नक्षत्र..........................शतभिषा

दोप 02.37 पर्यंत पश्चात पूर्वाभाद्रपद

योग............................सौभाग्य

प्रातः 08.55 पर्यंत पश्चात शोभन

करण................................बव

दोप 12.29 पर्यंत पश्चात बालव

ऋतु.................................वर्षा

दिन............................शनिवार

🇬🇧 आंग्ल मतानुसार :-

23 जुलाई सन 2016 ईस्वी ।

☸ शुभ अंक.............5

🔯 शुभ रंग..........काला

 

⚜ खरीददारी के लिए समय :-

दोपहर 02.09 से 03.50 तक ।

👁‍🗨 राहुकाल :-

प्रात: 09.04 से 10.45 तक ।

🚦 दिशाशूल :-   पूर्वदिशा- यदि आवश्यक हो तो उड़द का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें।

✡ चौघडिया :-

प्रात: 07.22 से 09.04 तक शुभ

दोप. 12.27 से 02.09 तक चंचल

दोप. 02.09 से 03.50 तक लाभ

दोप. 03.50 से 05.32 तक अमृत

सायं 07.13 से 08.32 तक लाभ

रात्रि 09.50 से 11.09 तक शुभ।

🎶 आज का मंत्र :-

।।ॐ मर्कटाय नमः ।।

आज का राशिफल :-

मेष :- व्यापार में नए अनुबंध होंगे। सामाजिक सम्मान मिलेगा। निजी प्रयास सार्थक होंगे। सुख के साधनों की प्राप्ति या क्रय करने के योग बनेंगे।

वृष :- सामाजिक कार्यों में संलग्न होंगे। नौकरी में ऐच्छिक स्थानांतरण एवं पदोन्नति होने की संभावना है। खर्चों में कमी का प्रयास करना चाहिए।

मिथुन :-  भागीदारी में आपके द्वारा लिए गए निर्णय लाभदायी होंगे। व्यसनों पर नियंत्रण रखना चाहिए। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा। आलस्य नहीं करें।

 कर्क :- व्यापार में लाभ प्राप्ति के योग बनेंगे। विश्वसनीय व्यक्ति का सहयोग मिलेगा। उन्नति पथ उज्ज्वल होगा। गृह उपयोगी वस्तुएं क्रय करेंगे।

सिंह :- अर्थ लाभ होगा। संतान की उन्नति खुशी को बढ़ाएगी। व्यापार में नई योजनाएं क्रियान्वित होंगी। बौद्धिक चिंतन से आशंकाएं दूर हो सकेंगी।

कन्या :- अनियमितता के कारण स्वास्थ्य प्रतिकूल हो सकता है। कार्य योजना के अनुसार नहीं हो पाएंगे। कार्य क्षेत्र में बाधाएं आएंगी।

तुला :- जल्दबाजी से काम न करें। परिवार की समस्या से तनाव बढ़ सकता है। आमदनी के अनुरूप ही व्यय करें। जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद होंगे।

वृश्चिक :- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। व्यापार अच्छा चलेगा। भौतिक सुख सुविधाओं की ओर रुझान बढ़ेगा। व्यक्तिगत समस्या हल होगी। आत्मविश्वास बढ़ेगा।

धनु :- व्यापारिक मामलों में जवाबदारी बढ़ेगी। संभावित नुकसान, परेशानी को नजरअंदाज न करें। आर्थिक स्थिति मध्यम रहेगी। वाणी पर संयम रखें।

मकर :- व्यावसायिक सफलता से हर्ष होगा। जवाबदारी के कार्य ठीक से कर पाएंगे। दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप से बचें। परिश्रम का पूरा फल मिलेगा।

कुंभ :- आमदनी में वृद्धि के योग हैं। यात्रा सुखद एवं सफलता देने वाली होगी। महत्वपूर्ण व्यक्तियों के संपर्क में आएंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

मीन :- रुका पैसा प्राप्त होगा। कलात्मक अभिव्यक्ति को प्रकट कर पाएंगे। व्यापार व्यवसाय अच्छा चलेगा। पुराने मित्रों, रिश्तेदारों से मुलाकात होगी।

आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो |

     ।। 🐚 शुभम भवतु 🐚 ।।

23 July, 2016

खजराना गणेश मंदिर की दान पेटी से पौने दो करोड़ निकले विदेशी करेंसी, सोने-चांदी के जेवरात भी मिले, सिक्कों की गिनती जारी…
भगवान को लिखी जाने वाली चिट्ठियां भी बड़ी मात्रा में प्राप्त हुई है
आज आपका दिन कैसा रहेगा राशिफल के अनुसार ,जाने
आज फाल्गुन शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि और शनिवार का दिन 14-03-24 तारीख है।
आज आपका दिन कैसा रहेगा राशिफल के अनुसार ,जाने
आज फाल्गुन शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि और बुधवार का दिन 13-03-24 तारीख है।
आज आपका दिन कैसा रहेगा राशिफल के अनुसार ,जाने
आज माघ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि और शनिवार का दिन 24-02-24 तारीख है।
विकसित भारत की दिशा में निर्विघ्न बढ़ने में अश्वमेध महायज्ञ एक प्रमुख कारक बनेगा : नड्डा
पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य और भगवती देवी ने लाखों परिवारों को गायत्री परिवार से जोड़ा।