Hindi News Portal
विदेश

दुनिया के सामने आया रूस का नया लड़ाकू विमान, अमेरिका के F-35 से होगी टक्कर!

मॉस्को: रूस के विमान निर्माता सुखोई ने मंगलवार को अपने नए लड़ाकू विमान का शुरूआती मॉडल दुनिया के सामने रखा। यह विमान स्टील्थ (दुश्मन के रडार की नजर में न आने) की क्षमता और अन्य अत्याधुनिक विशेषताओं से युक्त है। इस विमान को अभी कोई नाम नहीं दिया गया है और यह 2023 में अपनी पहली उड़ान भरेगा और 2026 में इसके पहले बैच का उत्पादन होगा। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने MAKS-2021 इंटरनेशनल एविएशन एंड स्पेस सैलून में इस विमान का निरीक्षण किया और इस मौके पर उन्होंने देश की हवाई शक्ति की सराहना की।
2026 से शुरू हो सकती है विमान की सप्लाई

पुतिन ने मॉस्को के बाहर झूकोव्स्की में एमएकेएस-2021 इंटरनेशनल एविएशन एंड स्पेस सैलून में प्रदर्शित संभावित युद्धक विमान का निरीक्षण किया। नया डिजाइन विमान निर्माता सुखोई ने LTS (हल्के रणनीतिक विमान के लिए रूसी संक्षिप्त नाम) कार्यक्रम के तहत बनाया है। निर्माताओं ने कहा कि शुरुआती विमान अपनी पहली उड़ान 2023 में भरने के लिये तैयार है और इसकी सप्लाई 2026 से शुरू हो सकती है। उन्होंने कहा कि नए डिजाइन को पायलट रहित संस्करण या 2 सीटों वाले प्रारूप में बदला जा सकता है। माना जा रहा है कि रूस का यह विमान अमेरिका के स्टील्थ विमान F-35 की टक्कर का होगा।

विमान का प्रोजेक्ट नेम है ‘चेकमेट’
पुतिन के शासन के अंतर्गत रूस ने अपने स्वयं के सशस्त्र बलों के लिए और हथियारों की बिक्री से निर्यात राजस्व को बढ़ावा देने के लिए, सैन्य विमानों और नए हथियारों में भारी निवेश किया है। इसके कई नए हथियार अभी भी शीत युद्ध से सोवियत युग की तकनीक पर आधारित हैं। नया विमान रूस के नए 2 इंजन वाले सुखोई-57 स्टील्थ लड़ाकू विमान से छोटा है और इसमें सिर्फ एक इंजन है। इसे अभी कोई नाम नहीं दिया गया है हालांकि इसे ‘चेकमेट’ के प्रॉजेक्ट नेम से पुकारा जा रहा है। इसकी विशेषताओं के बारे में भी अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

 

 


सौजन्य इंडिया टीवी

21 July, 2021

रूस में फिर राष्ट्रपित बनने की ओर अग्रसर पुतिन ने नागरिकों को धन्यवाद दिया , कहा कि रूस बनेगा मजबूत
यूक्रेन युद्ध में भाग ले रहे सैनिकों के प्रति आभार भी जताया।
शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री चुने गए
गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए शहबाज का समर्थन किया
ईरानी सेना ने पाकिस्तान में जैश अल-अदल आतंकवादी समूह के कमांडर को मार गिराया
एक-दूसरे के क्षेत्रों पर हवाई हमले के एक महीने बाद हुई है
अमेरिका में फ्लू से लगभग 15 हजार लोगों की मौत
11 हजार से अधिक फ्लू से पीडि़त रोगियों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
प्रधानमंत मोदी UAE, आज पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन, करेंगे
मोदी की यह यात्रा 2015 के बाद से संयुक्त अरब अमीरात की सातवीं यात्रा होगी.