Hindi News Portal
खेल

राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय खेल पुरस्कार-2021 12 खिलाडियो को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न , 35 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया

नई दिल्ली : राष्ट्रपति भवन में आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार-2021 प्रदान किए। इस वर्ष  12 खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया । मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार पिछले चार वर्षों में किसी खिलाड़ी के शानदार और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है। मेजर ध्यानचंद खेल रत्न से सम्मानित खिलाड़ियों में तोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता एथलीट नीरज चोपड़ा, रजत पदक विजेता पहलवान रवि कुमार दहिया, बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन, हॉकी खिलाड़ी पी आर श्रीजेश और मनप्रीत सिंह, पैरा-शूटर मनीष नरवाल और अवनी लेखरा, पैरा- एथलीट सुमित अंतिल, पैरा-शटलर प्रमोद भगत और कृष्णा नागर, क्रिकेटर मिताली राज और फुटबॉलर सुनील छेत्री शामिल हैं।

इस वर्ष 35 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। अर्जुन पुरस्कार पिछले चार वर्षों की अवधि में खेलों में अच्छे प्रदर्शन और नेतृत्व, खेल भावना तथा अनुशासन के लिए दिया जाता है। इस श्रेणी में पुरस्कार पाने वालों में पैरा-टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल, पैरा-तीरंदाज हरविंदर सिंह, एथलीट अरपिंदर सिंह, फेंसिंग खिलाड़ी भवानी देवी, क्रिकेटर शिखर धवन, टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना, निशानेबाज अभिषेक वर्मा, मल्लखंब खिलाड़ी हिमानी उत्तम परब और मुक्केबाज सिमरनजीत शामिल हैं। इस साल कौर बीरेंद्र लकड़ा, रूपिंदर पाल सिंह, अमित रोहिदास, वंदना कटारिया और मोनिका तथा पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी सुहाश यतिराज सहित अठारह हॉकी खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार दिया गया है।

इसके अलावा एथलेटिक्स कोच टीपी ओशेप और राधाकृष्णन नायर पी, क्रिकेट कोच सरकार तलवार, हॉकी कोच सरपाल सिंह और प्रीतम सिवाच, कबड्डी कोच आशान कुमार, तैराकी कोच तपन कुमार पाणिग्रही, मुक्‍केबाजी कोच संध्या गुरुंग, पैरा-शूटिंग कोच जय प्रकाश नौटियाल और टेबल टेनिस  कोच सुब्रमण्यम रमन को द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। 

खेल और खेलों में आजीवन उपलब्धि के लिए ध्यानचंद पुरस्कार मुक्केबाजी के लिए लेखा के.सी., शतरंज के लिए अभिजीत कुंटे, हॉकी के लिए दविंदर सिंह गरचा, कबड्डी के लिए विकास कुमार और कुश्ती के लिए सज्जन सिंह को दिया गया है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड और मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन को राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

जबकि, मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी, पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ को दी गई है।

समारोह में युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर तथा कानून मंत्री किरेन रिजिजू भी मौजूद थे।

13 November, 2021

भारत ने चौथा टेस्ट 5 विकेट से जीता, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त
हॉकी5एस विश्व कप में भारत ने केन्या को 9-4 से हराया
उत्तम सिंह के 3 गोल मदद की
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 29वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे
3 जनवरी से शुरू होगा , 400 खिलाड़ी होंगे शामिल