Hindi News Portal
राज्य

कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष का बडा बयान स्कूलों में हिजाब की गुंजाइश नहीं, तालिबानीकरण की इजाजत नहीं देंगे

बेंगलुरु: कर्नाटक के कुछ महाविद्यालयों में कक्षाओं में हिजाब पहनने को लेकर चले रहे विवाद थम ने का नाम नही ले रहा है । इसी बीच कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष नलिन कुमार कटील ने शनिवार को एक बयान मै कहा कि राज्य सरकार ‘तालिबानीकरण’ की अनुमति नहीं देगी। उन्होंने कहा, ‘इस तरह की चीजों (कक्षाओं में हिजाब पहनने) की कोई गुंजाइश नहीं है। हमारी सरकार कठोर कार्रवाई करेगी। लोगों को विद्यालय के नियमों का पालन करना होगा। हम तालिबानीकरण की अनुमति नहीं देंगे।’ कटील ने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों में धर्म को शामिल करना उचित नहीं है।
नलिन कुमार कटील ने कहा कि बच्चों को केवल शिक्षा की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘हिजाब या ऐसी किसी चीज की विद्यालयों में जरूरत नहीं है। स्कूल सरस्वती का मंदिर हैं। विद्यार्थियों का काम केवल पढ़ना-लिखना और स्कूल के कायदे-कानूनों का पालन करना है।’ विजयपुरा के बीजेपी विधायक बासनगौड़ा पाटिल यतनाल ने कहा कि कुछ लोग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्कूलों में हिजाब पहनने की अनुमति मांग रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘यदि एक बार उनकी मांग पूरी कर ली गयी तो वे यदि एक बार उनकी मांग पूरी कर ली गयी तो वे बाद में बुर्का पहनने की अनुमति देने बाद स्कूल के अंदर मस्जिद बनाने की मांग करगे । ये मांगें बढ़ती ही रहेंगी। उनका समर्थन करने वाले वास्तव में देशद्रोही हैं।’ यतनाल ने कहा कि इस तरह के आंदोलन के पीछे जो लोग हैं उनका पर्दाफाश होना चाहिए। उन्होंने राज्य की शांति भंग करने के लिए कुछ राष्ट्र-विरोधी ताकतों की मिलीभगत का भी संदेह जताया।
शैक्षणिक संस्थानों में भगवान गणेश की मूर्ति की पूजा किये जाने को लेकर पूछे गये एक सवाल के जवाब में यतनाल ने कहा, ‘यह भारत है और हमारे देश की स्थापना भारतीय संस्कृति के आधार पर हुई है। हम धर्म के आधार पर उन्हें पहले ही पाकिस्तान दे चुके हैं, ताकि वे हिजाब पहन सकें।’ राज्य के कुछ हिस्सों में सड़कों पर आज भी बुर्का पहनी महिलाओं ने प्रदर्शन किया।
इनमें कांग्रेस की गुलबर्ग उत्तर सीट से विधायक कनीज फातिमा के नेतृत्व में आयोजित विरोध प्रदर्शन भी शामिल महिलाएं कक्षाओं में हिजाब पहनने के अपने अधिकारों की मांग कर रही थी ।

 

 
06 February, 2022

एकनाथ खडसे को दाऊद और छोटा शकील से जान से मारने की धमकी मिली,
धमकी भरे कॉल के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
सांसद रामचरण बोहरा को ई-मेल पर जान से मारने की धमकी,
लिखा- दिल्ली बहुत दूर है, रास्ते में जहां मिलोगे, तुम्हें वहीं मार देंगे
राजस्थान लोकसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार आज समाप्त हो जाएगा ।
पहले चरण के 12 सीटों पर चुनाव होगे
कर्नाटक ; BJP नेता के महिला मंत्री को नींद नहीं आ रही तो एक्स्ट्रा पैग लगा लेना या.., विवादित बयान पर बव्वाल
मंत्री ने बीजेपी पर महिलाओं के अपमान का आरोप लगाया है
अखिलेश यादव ने भाजपा पर फिर साजिश करने का आरोप
गठबंधन के प्रत्याशी मनोज कुमार को वोट देने की अपील की।