Hindi News Portal
राजनीति

प्रधानमंत्री जी ने अपने वक्तव्य से उजागर की कांग्रेस की कारगुजारियां : विष्णुदत्त शर्मा

भोपाल। देश की आजादी के बाद 70 सालों तक कांग्रेस देश में किस तरह के खेल खेलती रही है, किस तरह एक परिवार कांग्रेस का इस्तेमाल करके उसे चलाता रहा है और किस तरह कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने अपने अहंकार और व्यक्तिगत पसंद-नापसंद के आधार पर लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई राज्य सरकारों को अस्थिर किया है, प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने राज्यसभा में दिये अपने वक्तव्य में कांग्रेस की इन तमाम कारगुजारियों को देश के सामने उजागर कर दिया। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को उनके तथ्यात्मक और सारगर्भित संबोधन के लिए बधाई देते हुए कही।
प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का वक्तव्य उन लोगों और विशेषकर युवाओं को कांग्रेस का वास्तविक स्वरूप बताकर उनकी आंखें खोलने वाला रहा, जो कांग्रेस की सच्चाई को नहीं जानते। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने जिस तरह राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर कांग्रेस के रवैये को बेनकाब किया, उससे कांग्रेस का वास्तविक चरित्र देश के सामने आ गया है। प्रधानमंत्री जी ने बताया कि किस तरह कोरोना संकट के दौरान कांग्रेस ने दुनिया में अपने ही देश को बेइज्जत करने में कसर नहीं छोड़ी। किस तरह बोलने की आजादी की वकालत करने वाले कांग्रेस के नेता अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की धज्जियां उड़ाते रहे हैं, किस तरह सिर्फ अपनी छवि को बचाने के चक्कर में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने गोवा को देश की आजादी के 15 वर्ष बाद तक गुलामी की जंजीरों में जकड़े रहने दिया। किस तरह परिवारवाद के चलते कांग्रेस में प्रतिभाओं का दमन किया गया और किस तरह कांग्रेस की केंद्र सरकार ने 50 से अधिक बार चुनी हुई राज्य सरकारों को अपदस्थ किया। श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का यह अभिभाषण न सिर्फ संग्रहणीय है, बल्कि देश के लोगों को कांग्रेस के संबंध में प्रमाणिक सामग्री भी उपलब्ध कराता है, जो उनके लिए निर्णय लेने में सहायक होगी।

09 February, 2022

बुधनी में आयोजित होली मिलन समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जमकर थिरकते हुए ढोल बजाया
पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री जी को सबसे सुंदर और खिला हुआ कमल बुधनी भेंट करेगी
बीएसपी के पूर्व सांसद डॉ राम लखन सिंह और कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी,अजय यादव ने भाजपा का दामन थामा
जबलपुर संभाग के कई कांग्रेस पदाधिकारियों ने भी भाजपा की सदस्यता ली
राम व राष्ट्र विरोधियों से मुकाबला है ,जीत के अलावा कुछ नही सोचे :डॉ मिश्रा
जाके प्रिय न राम वैदेही। ताको वोट कदापि न देही।
बीजेपी ने नवनीत राणा को अमरावती से उम्मीदवार बनाया पार्टी ने 7वीं लिस्ट जारी की,
सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के विवाद में जेल भी जाना पड़ा था।
शिवसेना उद्धव गुट ने लोकसभा चुनाव के लिए, 16 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान
कांग्रेस की सांगली सीट से भी उद्धव की शिवसेना ने अपना उम्मीदवार उतार