Hindi News Portal
राजनीति

समाज के प्रभावी लोगों से संपर्क कर उन तक सरकार के काम और पार्टी की विचारधारा पहुंचाएं : मुरलीधर राव

प्रदेश प्रभारी एवं प्रदेश संगठन महामंत्री ने विशेष संपर्क अभियान की बैठक का मार्गदर्शन कियाभोपाल, 16 अप्रैल (आरएनएस)। भारतीय जनता पार्टी राजनैतिक दल होने के साथ ही समाज के उन मुद्दों और विषयों पर भी काम करता है, जो व्यक्ति के सामाजिक दायित्व से जुडे होते है। लाडली लक्ष्मी योजना, बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना, जलाभिषेक अभियान जैसे अन्य अभियान समाज से जुडे होते है। इसलिए भारतीय जनता पार्टी की कार्यपद्धति से समाज का हर वर्ग प्रभावित होता है। आज समाज का हर वर्ग हमसें जुडना चाहता है। विशेष संपर्क अभियान के के माध्यम से हम समाज के प्रभावी लोगों तक सरकार के काम और पार्टी की विचारधारा पहुंचाने का काम करेंगे। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने शनिवार को प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर में विशेष संपर्क अभियान की बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक को पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने भी संबोधित किया। बैठक में पार्टी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी भी मंचासीन थे। पार्टी के प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी बैठक का संचालन एवं आभार प्रदेश प्रवक्ता व सांसद सूमेर सिंह सोलंकी ने माना।विशेष संपर्क अभियान पार्टी का सबसे महत्वपूर्ण कार्यप्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की देश और प्रदेश में सरकार जनसेवा का कार्य कर रही है। आने वाले 25 वर्षों तक सेवा का यह क्रम निरंतर चलता रहे, इसके लिए हमें जनता के मिल रहे समर्थन को और बढाना है। उन्होंने कहा कि हमारे आसपास और कार्यक्षेत्र में अनेक विशेष काम करने वाले लोग हैं, जो हमारी पार्टी की कार्यशैली से प्रभावित है। ऐसे उन्नतशील किसान, महिलाएं, ख्याति प्राप्त खिलाडियों और अलग अलग क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाने वाले लोगों की सूची तैयार कर उनसे संपर्क करें। उन्होंने कहा कि समय समय पर जब जिलों में प्रादेशिक नेता का प्रवास होता है तब इन प्रभावी लोगों के साथ आयोजन करें। उन्होंने कहा कि विशेष संपर्क अभियान पार्टी का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। इस दृष्टि से आप स्वस्फूर्त होकर इस कार्य में जुटें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी संगठनात्मक जिलों को मिलाकर पूरे प्रदेश से लगभग 3 हजार से अधिक ऐसे प्रबुद्धजनों को चिन्हित करें, जो समाज में प्रभावी भूमिका रखते हो।संगठन का साहित्य और सरकार की उपलब्धियां भेंट करें : हितानंदपार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने कहा कि विशेष संपर्क अभियान पार्टी का महत्वपूर्ण और प्रभावी कार्यक्रम है, इसके लिए व्यापक तैयारियां करें। श्रेणीवार सूची तैयार करें और प्रत्येक 10 नामों पर एक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी तय करें। उन्होंने कहा कि विधानसभावार सूची तैयार हो और जब प्रबुद्धजनों से संपर्क के लिए जाएं तो पार्टी के वरिष्ठजनों द्वारा उन्हें संगठन का साहित्य और सरकार की उपलब्धियों के पत्रक भी भेंट करें।राजनैतिक समीक्षा विभाग की बैठक में प्रदेश प्रभारी एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हुए शामिलविशेष संपर्क अभियान की बैठक के पश्चात मुरलीधर राव एवं हितानंद ने राजनैतिक समीक्षा विभाग की बैठक में विभाग की कार्ययोजना पर चर्चा करते हुए कहा कि इस विभाग के माध्यम से हमें की वोटर्स और समाज के प्रभावी लोगों तक पहुंचना है। प्रदेश की 65 हजार बूथ कमेटियां तक इसका काम पहुंचेगा। इस विभाग के माध्यम से होने वाला कार्य इनोवेटिव है जो अभी तक किसी प्रदेश में नहीं हुआ। जिस तरह बूथ विस्तारक योजना में हमने नवाचार किए उसी तरह राजनैतिक समीक्षा विभाग में भी नवाचार करेंगे। बैठक में पार्टी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी मौजूद थे। बैठक का संचालन राजनैतिक समीक्षा का कार्य देख रहे मनोरंजन मिश्रा एवं आभार प्रदीप त्रिपाठी ने माना।

 

 

फ़ाइल फोटो

17 April, 2022

हिंदुओं से लड़ाई लड़ने वाले अंसारी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल, कांग्रेस ने न्योता ठुकराया - पीएम मोदी
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराने पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया।
भाजपा का पहला शो ही फ्लॉप हो गया - अखिलेश यादव
इंडिया गठबंधन जनता की इच्छा पर बना है
कांग्रेस के युवराज यूपी में चुनाव हारने के बाद इज्जत बचाने के लिए केरल भागे : पीएम मोदी
भ्रष्टाचार का दोषी कोई भी व्यक्ति छोड़ा नहीं जाएगा।
गुलाम नबी आजाद नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, अनंतनाग सीट से नाम लिया वापस
पार्टी बैठक में लोकसभा चुनाव न लड़ने की घोषणा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी करने पर चिराग का रोहणी आचार्य पर पलटवार, कहा- चार जून को देख लेंगे
प्रधानमंत्री को गलत ठहराने का प्रयास किया, एनडीए को उतना ही फायदा पहुंचा है