Hindi News Portal
अपराध

खरगोन में 104 आरोपियों पर 10-10 हजार रूपये के ईनाम घोषित

 

खरगोन 20 अप्रैल रामनवमी पर खरगोन शहर में हुए पथराव के बाद पुलिस द्वारा लगातार धर पकड़ शुरू की गई है। शहर में हुए उपद्रव के बाद कई लोगों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही के लिए आगे आयी है। रिपोर्ट में दर्ज लोगों को पकडऩे के लिए पुलिस ने सक्रिय रूप से कार्यवाही की है लेकिन कई आरोपी अभी भी पुलिस की पहुँच से दूर है। खरगोन पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने फरार आरोपियों को पकडऩे में पुलिस का सहयोग या उसकी पुख्ता जानकारी देने वालों के लिए इनामी राशि की घोषणा की है। एसपी श्री काशवानी द्वारा जारी इनामी उद्घोषणा के अनुसार 104 फरारियो पर 10-10 हजार रुपये की घोषणा की है। इसमें दो फरारी अज्ञात है।
इन पर दर्ज है प्रकरण हुए फरार
खरगोन में हुए उपद्रव के बाद कई फरियादियों ने कोतवानी थाने में घटना के वाकये के साथ प्रकरण पंजीबद्ध कराया है। प्रकरण पंजीबद्ध होने के बाद पुलिस ने जांच विवेचना की है। विवेचना के बाद फरार आरोपियों की तलाश की गई। फरार आरोपियों में (1) शेरू खां पिता हबीब खां जाति मुसलमान (2) रज्जव पिता कालु मुसलमान (3) अफसर खांन पिता जुबेर खांन, (4) नौसाद पिता जुबेर मुसलमान (5) रमजान पिता रफिक मुसलमान (6) दिलावर पिता कालुखां मुसलमान (7) अयुब खां पिता कालु खां मुसलमान (8) रमजान पिता सलिम मुसलमान (9) आशिफ पिता फिरोज खां (10) मोईन पिता फिरोज खां मुसलमान (11) आबिद पिता मोहम्मद मुसलमान सभी निवासीयान खसखसवाडी खरगोन शामिल है। इन पर भादवि की धारा 147,148,149,294,427,436,506 के तहत अपराध पंजीबद्ध है। इनके अलावा भादवि की धारा 457,380 (12) काली पिता शेरखा मुसलमान निवासी तालाब चौक काजीपुरा खरगोन, (13) शादाब पिता रमीज मुसलमान निवासी तालाब चौक काजीपुरा, (14) रियाज किराणा दुकान वाला, (15) आजुबा पिता मुकिम खांन निवासी काजीपुरा, (16) अकरम पिता इस्लाम निवासी तालाब चौक काजीपुरा, (17) नौसाद मुसलमान उम्र 21 साल निवासी काजीपुरा, (18) समीर पिता कालु निवासी खरगोन, (19) निजाम पिता बाबा बजरूददीन मुसलमान निवासी काजीपुरा, (20) जावेद पिता मुकीम निवासी काजीपुरा फरार है। भादवि की धारा 294,147,148,149,452,506,436,457,380 में (21) अमजद बेकरी वाला निवासी काजीपुरा खरगोन (22) शहजाद पिता मुबारिक निवासी अमननगर खरगोन (23) अनिश बैकरी वाला निवासी काजीपुरा खरगोन (24) दिलावर पिता गफार निवासी काजीपुरा खरगोन (25) इकबाल पिता करीम मुस0 निवासी काजीपुरा (26) सादिक निवासी काजीपुरा खरगोन (27) गबु पिता रशीद निवासी काजीपुरा फरार है। धारा 307,336,333,353,34 के आरोपी (28) वसीम ऊर्फ मोहसिन पिता जानु मुसलमान निवासी संजय नगर मुबा वाली गली खरगोन (29) इरफान खांन निवासी संजय नगर खरगोन फरार है। धारा 436,427,457,380 भादवि में अपराध पंजीबद्ध है। इसके आरोपी (30) मेरियाज मुसलमान निवासी मोहम्मदपुर हाल मुकान काजीपुरा खरगोन फरार है।147,148,149,336 ,436, भादवि की धारा के फरार आरोपियों में (31) मुन्ना कालियानिवासी संजय नगर खरगोन (32) इकबालनिवासी संजय नगर खरगोन (33)नवाबनिवासी संजय नगर खरगेन (34) आजमनिवासी संजय नगर खरगोन (35) फरिद पिता सुभान, जकरिया, मस्जिद के पास संजय नगर (36) इमरामपिता तांज निवासी झकरिया मस्जिद के पास संजय नगर खरगोन (37) सददामपिता सईद निवासी झकरिया मस्जिद के पास संजय नगर खरगोन (38) शाहरूखपिता मुस्तकिन निवासी झकरिया मस्जिद के पास संजय नगर खरगोन (39) आरिफ हारून शेख निवासी ऊर्दु स्कुल के पीछे संजयर नगर खरगोन फरार है। भादवि की धारा 294,147,148,149,506,336,427 के फरार आरोपियों में (40) शाहरूख पिता श्हजाद (41) जावेद पिता जुबेर (42) आबिदपिता आरिफ (43) तैयब पिता समीम (44) एजाज पिता नौसाद खांन (45) सददाम पिता सलीम (46) मोहम्मद अलताफ पिता अशफाक (47) वसीम पिता नफिस (48) शाहिद पिता रफिक (49) रज्जब पिता सलीम (50) नौशाद पिता जुबेर खांन (51) अफसर पिता जुबेर (52) अमीन पिता रसीद (53) इमरान पिता अकिल (54) तालिब पिता खलील (55) जावेद पिता सईद खांन (56) शाहरूख खांन पिता रफिक खांन (57) शहजाद पिता रफिक खांन (58) एजजा खांन पिता रफिक खांन (59) अंसार पिता आरिफ खांन (60) अमीन पिता असलम खांन (61) एजाज पिता सलीम खांन (62) आशिफ पिता फिरोज खांन (63) कासीम पिता सज्जद खांन (64) फारूखपिता सादिक खांन सभी निवासीगण खसखसवाडी खरगोन शामिल है। इनके अलावा भादवि की धारा 147,148,149,336,427,436, में (65) सोहेल बागवान (66) अजरूददीन बागवान (67) अगबर बागवान (68) सकील शेख (69) मेहबुब शेख (70) नियाज खान सभी निवासीगण टेकरी मोहल्ला खरगोन शामिल है। 294,147,148,149,336,427,436, 153 क, 295,506 भादवि की धारा के फरार आरोपियों में (71) दिलावर पिता गफार खांन मुसलमान निवासी काजीपुरा गोशाला मार्ग (72) अकबर पिता गफार खांन (73) इरफान पिता गुलाम मोहम्मद खांन (74) जुबेर पिता गुलाम मोहम्मद खांन (75) अफसर खांन (76) जुनैद पिता जुबेर खांन (77) आशिफ पिता हारून खांन (78) अफसर पिता अफजल खांन (79) रियाज बागवान (80) अमजद खांन बेकरी वाला (81) अनीस खांन साहिल बेकरी (82) फारूख पिता फजल खांन (83) सादिक पिता असलम खांन (84) सलमान पिता मेहबुब खांन (85) समीर खांन (86) जावेद पिता हबीब खांन (87) साहिल पिता अनिस खान (88) सलमान पिता रमजान शेख (89) वसीम पिता काला खांन (90) याकुब पिता काला खांन (91) इमरान पिता अफसर खांन सभी निवासीयान काजीपुरा गोशाला मार्ग खरगोन (92) सददाम पिता रियाज बागवान निवासी शितला माता मंदीर के पीछे खरगोन (93) राजा पिता रियाज बागवान (94) समीन खांन ताज टेंट वाला (95) सफी खांन ताज टेंट वाला (96) इमरान खांन मुर्गे की दुकानवाला (97) इमरान खांन वेल्डिंग वाला (98) सलमान खांन पीकप वाहन वाला (99) यासद पिता सईद पठान किराण दुकान वाला (100) अमीन पिता भुरू खांन (101) अफरिद खांन टेलर  (102) सोहेब खांन सभी निवासीयान शितला माता मंदीर के पास खरगोन शामिल है। इनके अलावा अज्ञात आरोपियों में दो अज्ञात आरोपियों पर भी ईनाम घोषित किया गया है। उन पर 436,427,457,380 भादवि और 336 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

20 April, 2022

होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
अंडरवर्ल्ड डॉन से नेता बने अरुण गवली को समय से पहले जेल से रिहाई मिलेगी,
HC ने जारी किया आदेश
पुलिस ने आरजीपीवी के पूर्व कुलपति, रजिस्ट्रार और फाइनेंस कंट्रोलर भगोड़े घोषित
करोड़ रुपए प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर करने का आरोप था ।
पूर्व IPS संजीव भट्ट दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
ड्रग-प्लांटिंग मामले में 1996 के अपराधों का दोषी
बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है