Hindi News Portal
राज्य

ओपीडी पर्चा बनवाने में लंबी लाइन न लगे: डिप्टी सीएम

लखनऊ 21 April उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने निर्देश दिये हैं कि गर्मियों को देखते हुए प्रदेश के समस्त चिकित्सालयों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। सभी चिकित्सालयों में वाटर फिल्टर वाटर कूलर के साथ संचालित किये जाए। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। दवाईयां अस्पताल के स्टोर में व्यवस्थित रूप से रखी जाय। अनावश्यक रूप से इधर-उधर पड़ी न मिलें। मरीजों के साथ उत्तम व्यवहार तथा घर के सदस्य की तरह मदद की जाए। ओपीडी में पर्चा बनाने में लंबी लाइन न लगे, इसके लिए अधिकतम काउंटर संचालित किये जाए। महिला और वृद्ध तथा दिव्यांगों के लिए अलग काउण्टर की भी व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा है कि जिन डाक्टर के पास मरीजों की लंबी लाइन हो वहां खाली या कम लोड वाले चिकित्सकों को भी लगाकर सर्दी, जुकाम, पेट दर्द इत्यादि छोटी समस्याओं वाले मरीजों को दिखवाया जाए।
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक गुरुवार को योजना भवन में प्रदेश के समस्त अपर निदेशक, मुख्य चिकित्साधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 02 अप्रैल से संचारी रोगों के लिये अभियान चलाया जा रहा है। संकल्प पत्र में मिशन जीरो चलाकर डेंगू मलेरिया, टाइफाइड, जीका, जापानी इन्सेफलाइटिस और कालाजार जैसी वैक्टर बोर्न बीमारियों को मिटाने का संकल्प लिया गया है। कहा कि जनपद शामली, भदोही, जालौन, कानपुर (देहात), मैनपुरी, मऊ, सम्भल, सोनभद्र एवं देवरिया में विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है। मच्छरों के प्रजनन स्थानों व झाड़ियों के कटान पर विशेष ध्यान देकर वैक्टर की संख्या को कम किया जाय ।
श्री पाठक ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में कोरोना मामलों में वृद्धि के दृष्टिगत, इन जनपदों व इनके सीमावर्ती जनपदों में विशेष सतर्कता बरती जाय। कोरोना वैक्सीनेशन के अंतर्गत 12-14 वर्ष के बच्चों व प्रिकॉशन डोज पर बल देकर कार्य करने की आवश्यकता है।
बाक्स-
आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर्स व वेन्टीलेटर्स को रखें दुरुस्त
इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर्स और वेन्टीलेटर्स का भी सही रखरखाव कर बराबर परीक्षण कराने को कहा। आगे बोले कि हम सभी आजादी की 75वीं वर्षगांठ का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। इस अवधि में सभी 75 जनपदों में बीएसएल-2 प्रयोगशालायें, डायलिसिस यूनिट ब्लड कम्पोनेन्ट सैपेरेशन यूनिट व सीटी स्कैन की व्यवस्था की जा रही है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हर रविवार को प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। वहीं जनसंख्या स्थिरीकरण के तहत गर्भ निरोधन की अन्तराल और सीमित विधियों को प्रोत्साहित किया जाए। नवजात शिशुओं की मृत्यु दर को कम करने की दिशा में विशेष ध्यान दिया जाये। इसके लिए संस्थागत प्रसवों को बढ़ाया जाये। शिशुओं के टीकाकरण पर भी विशेष जोर दिया जाये।

21 April, 2022

ममता सरकार को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने 24,000 स्कूल टीचर्स की भर्ती रद्द की
2016 में पश्चिम बंगाल सरकार ने स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती निकाली थी।
इंसानियत शर्मसार हुई पत्नी के सामने महिला रेप से किया , धर्म बदलने को भी मजबूर किया
शिकायत के आधार पर 7 लोगों पर मामला दर्ज
युपी मै मायावती को झटका बरेली से बसपा उम्मीदवार का पर्चा निरस्त हुआ ,
क्या कारण है जाने ।
प्रधानमंत्री की ही देन है कि कांग्रेस, सपा और बसपा सबको राम कहने के लिए मजबूर हुए : मुख्यमंत्री योगी
मुख्यमंत्री बोले, देश की आस्था, सुरक्षा और विकास से वंचित रखने वालों को एक-एक वोट के लिए है तरसाना
एकनाथ खडसे को दाऊद और छोटा शकील से जान से मारने की धमकी मिली,
धमकी भरे कॉल के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।