Hindi News Portal
राजनीति

1984 के सिख दंगो के आरोपी सज्जन कुमार को जेल से बाहर नहीं आने देंगे: कालका, काहलों

नई दिल्ली :  दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने 1984 के सिख कत्लेआम के केसों में से एक केस में सज्जन कुमार को ज़मानत मिलने को लेकर विरोधी दलों खास तौर पर जागो पार्टी के अध्यक्ष मनजीत सिंह जी.के द्वारा किये जा रहे दुष्प्रचार की पुरज़ोर निंदा करते हुए उन्हें वास्तविकता से परिचित करवाया कि सज्जन कुमार के खिलाफ केसों की पैरवी करने में मनजीत सिंह जी.के हमेशा नाकाम रहे हैं तथा मौजूदा टीम द्वारा केसों की डट कर पैरवी की जा रही है और कत्लेआम के सभी दोषियों को सज़ा दिलाने के लिए मुहिम जारी रहेगी। कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका और महासचिव सरदार जगदीप सिंह काहलों ने नरसंहार केसों की अदालत में पैरवी कर रहे वकील गुरबख्श सिंह, उपाध्यक्ष सरदार आत्मा सिंह लुबाना सहित अन्यों द्वारा बताया गया कि जिस मामले में सज्जन कुमार की जमानत हुई है, वह केस अलग है तथा सज्जन कुमार को अलग केस में सज़ा हुई है। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2018 में सज्जन कुमार को जिस दिल्ली कैंट की एफ.आइ.आर जिसकी सी.बी.आई ने जांच की तथा कड़कड़ढूमा अदालत ने उसे बरी किया था और दिल्ली उच्च न्यायालय ने उसे सज़ा सुनाई थी। इस केस में वह जेल में बंद है इसमें उसे कोई ज़मानत नहीं मिली।उन्होंने बताया कि दिल्ली कमेटी द्वारा पिछले 20 वर्षों में अधिवक्ता गुरबख्श सिंह ने निस्वार्थ हो कर सेवा की है तथा 35 वर्षों से यह सेवा करते आ रहे हैं। हम 1984 के सिख नरंसहार केसों की डट कर पैरवी कर रहे हैं तथा सभी दोषियों को सज़ा मिलने तक पैरवी करते रहेंगे।सरस्वती विहार के जिस केस में ज़मानत मिली है, उसकी बात करते हुए स. कालका व स. काहलों ने बताया कि इस मामले में गवाहों द्वारा कमेटी को वकालतनामा भर कर नहीं दिया गया जिसके चलते वकील अदालत में पेश तो होते थे पर जब आज ज़मानत की खबरें जगजाहिर हुईं तो हमारी वकील अवनीत कौर ने परिवारों से लगातार संपर्क कायम कर रखा तथा उन्होंने आज वकालतनामे पर हस्ताक्षर कर दिये हैं और हम अब अदालत के माध्यम से ज़मानत को रद्द करवायेंगे।उन्होंने बताया कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि स. मनजीत सिंह जी.के को राई का पहाड़ बनाने में महारत हासिल है तथा वह कौम को गुमराह करने पर लगे रहते हैं जिससे कौम को नुकसान होने का भी डर है। जब मनजीत सिंह जी.के कमेटी के अध्यक्ष थे तब सज्जन कुमार को तीन अलग-अलग केसों में अदालत से ज़मानत मिली तब मनजीत सिंह जी.के ने चुप्पी साधे रखी। वास्तविकता तो यह है कि जी.के इन केसों की पैरवी करने में नाकाम रहे थे। आज यह कमेटी के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं।दोनों नेताओं ने कहा कि वह हैरान हैं कि श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने भी बिना तथ्यों की पड़ताल किए दिल्ली कमेटी को जिम्मेदार ठहरा दिया है। जैसे सिंह साहिब बाकी मामलों पर विचार विमर्श करते हैं अगर इस मामले पर भी कर लेते तो बेहतर रहता मगर अफसोस है कि ऐसा नहीं हुआ तथा इस संबंध में वह कुछ नहीं कहना चाहते क्योंकि जत्थेदार सहिब बहुत ही आदरणीय शख्सीयत हैं।

दोनों नेताओं ने बताया कि सज्जन कुमार दिसंबर 2018 से जेल में बंद है और उसने 3 सितंबर 2021 में अंतरिम ज़मानत अर्जी लगाई थी। उसकी अर्जी अदालत द्वारा खारिज कर दी गई। 4 सितंबर 2020 को इसने ज़मानत अर्जी लगाई थी जिसमें अविनाश कुमार मिश्रा पेश हुए साथ ही श्री फुलका तथा श्री दवे पेश हुए और सज्जन कुमार की ज़मानत रद्द हुई है।

13 मई 2020 को सज्जन कुमार ने ग्रांट ऑफ पैरोल की अर्ज़ी लगाई थी जिसमें श्री अविनाश कुमार मिश्रा, दुष्यंत दवे और श्री फूलका पेश हुए और मैडिकल के आधार पर सज्जन कुमार की ज़मानत अर्जी रद्द हुई। दिल्ली कमेटी ने सभी केसों की पैरवी की।उन्होंने बताया कि  फूलका ने भी विस्तार में बताया है और मोहर लगाई है कि दिल्ली कमेटी ने केस की पूरी पैरवी की है। दिल्ली कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में लगातार उसकी जेल से बाहर निकलने की कोशिश का पुरज़ोर विरोध किया। हमने उसकी प्रत्येक अर्जी का विरोध किया सज्ज्न कुमार ने बहुत बड़ा अपराध किया है। सुप्रीम कोर्ट ने इसके लिए उसकी ज़मानत हर बार रद्द की है जिसके लिए हम सुप्रीम कोर्ट के भी आभारी हैं।उन्होंने कहा कि दिल्ली कमेटी हमेशा सिख कत्लेआम के पीड़ितों की मदद की है और भविष्य में भी करती रहेगी तथा इनके इंसाफ की लड़ाई लड़ती रहेगी।इस मौके पर एडवोकेट गुरबख्श सिंह ने बताया कि कमेटी जिस प्रकार हमारी मदद कर रही है उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। गवाहों को पूरी सुरक्षा कमेटी ने प्रदान की और अदालत में पेशी के समय पूरी सुरक्षा दी। नरसंहार के दोषियों के ताकतवर होने के बावजूद कमेटी ने परवाह नहीं की, कमेटी हमेशा चौकस रही है और इन केसों की पूरी शिद्दत के साथ पैरवी कर रही है।कमेटी के उपाध्यक्ष आत्मा सिंह लुबाणा ने भी इन केसों की पैरवी पर प्रकाश डाला और कहा कि मनजीत सिंह जी.के सिख कौम की बड़ी संस्था के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं।इस मौके पर अन्यों के अलावा कमेटी के पदाधिकारी तथा वरिष्ठ सदस्य भी मौजूद रहे।

29 April, 2022

पहले चरण के चुनाव के बाद भाजप की भाषा और भाषण बदल गए- अखिलेश यादव
कोरोना भगाने के लिए थाली और ताली बजवाई।
भाजपा सरकार हमेशा जनता के कल्याण के लिए कार्य करती है ; सिंधिया
भाजपा प्रत्याशी सिंधिया ने अशोक नगर में जनसभा को किया संबोधित
कांग्रेस शासनकाल में देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं थीं, अब कोई आंख नहीं दिखा सकता; विष्णुदत्त शर्मा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद शर्मा ने नवमतदाता सम्मेलन, सामाजिक सम्मेलन एवं पंच परमेश्वर सम्मेलन को किया संबोधित
रांची में इंडिया गठबंधन की रैली, कांग्रेस व राजद कार्यकर्ताओ में मारपीट जमकर कुर्सी-डंडे चले
भिड़ंत मै कुछ लोग घायल हो गए।
हिंदुओं से लड़ाई लड़ने वाले अंसारी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल, कांग्रेस ने न्योता ठुकराया - पीएम मोदी
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराने पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया।