Hindi News Portal
राजनीति

महाराष्ट्र में नहीं होगा बीजेपी और एमएनएस का गठबंधन : देवेंद्र फडणवीस

मुंबई , महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने राज्य में होने वाले बीएमसी चुनाव में बीजेपी और एमएनएस गठबंधन की अटकलों को खारिज किया है। पिछले दिनों लाउड स्पीकर को लेकर महाराष्ट्र में हुए विवाद के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी और एमएनएस मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं। खबर थी कि बीएमसी चुनाव में शिवसेना को हटाने के लिए बीजेपी और एमएनएस साथ आ सकते हैं। सदन में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस से जब इस गठबंधन को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस खबर को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर कोई बातचीत नहीं हो रही है। फडणवीस ने कहा- राज ठाकरे ने लाउड स्पीकर का मुद्दा जरूर उठाया लेकिन वो मुद्दा हमारा था। गठबंधन की खबरें झूठी और निराधार हैं।
दूसरी तरफ एमएनएस नेता यशवंत केलकर ने भी बीजेपी और एमएनएस के बीच गठबंधन को लेकर चल रही बातचीत की खबर से इनकार किया है। केलकर ने कहा- अगर बीजेपी एमएनएस के साथ गठबंधन करना चाहती है तो हम इसका स्वागत करेंगे। गौरतलब है कि राज ठाकरे जून के पहले हफ्ते में अयोध्या जाने वाले हैं। इस दौरान वो सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मिलेंगे। इस खबर के सामने आते ही कयास लगने शुरू हो गए कि महाराष्ट्र में एमएनएस और बीजेपी गठबंधन कर सकती है।
पिछले दिनों राज ठाकरे ने यूपी से लाउड स्पीकर हटाने को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की थी। उन्होंने कहा था- धार्मिक जगहों खास तौर पर मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटाए जाने की कार्रवाई के लिए मैं सीएम योगी आदित्यनाथ का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं। इस दौरान सीएम उद्धव ठाकरे पर पर निशाना साधते हुए राज ठाकरे ने कहा था कि दूर्भाग्यपूर्ण है कि महाराष्ट्र में योगी नहीं भोगी हैं।

30 April, 2022

राम व राष्ट्र विरोधियों से मुकाबला है ,जीत के अलावा कुछ नही सोचे :डॉ मिश्रा
जाके प्रिय न राम वैदेही। ताको वोट कदापि न देही।
बीजेपी ने नवनीत राणा को अमरावती से उम्मीदवार बनाया पार्टी ने 7वीं लिस्ट जारी की,
सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के विवाद में जेल भी जाना पड़ा था।
शिवसेना उद्धव गुट ने लोकसभा चुनाव के लिए, 16 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान
कांग्रेस की सांगली सीट से भी उद्धव की शिवसेना ने अपना उम्मीदवार उतार
ED की दिल्ली में AAP नेता दीपक सिंघला के घर पर छापेमारी
आप पार्टी के सह प्रभारी होने के साथ महाराष्ट्र और गोवा में पार्टी के प्रभारी भी हैं।
छिंदवाड़ा में ’बूथ विजय अभियान में लोकसभा प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह ने बैठक को संबोधित किया
जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाना आवश्यक ; डॉ. महेन्द्र सिंह