Hindi News Portal
छत्तीसगढ़

"गलती से चूहामार दवा खाने से छात्र की मौत

भिलाई, आईटीआई के एक छात्र की चूहे मारने की दवा खाने से मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है. बताया जा रहा कि चूहों को मारने के लिए वह दवा को मिक्सचर में मिलाकर रखा था, लेकिन मंगलवार को उसी मिक्सचर को वह धोखे से खा लिया। जिसके कारण अचानक उसकी हालत बिगड़ गई। चूहामार दवाई खाने की वजह से युवक की मौत हो गई।
स्मृति नगर पुलिस ने बताया कि कोहका के किराए के मकान में रहने वाला 21 वर्षीय युवक पुरजन कुमार साहू कुरूद रोड पर स्थित अग्रसेन आईटीआई में कोपा में प्रथम वर्ष का छात्र था. इसका मूल निवास ग्राम कजरा रनचिरई है, जहां से वह आईटीआई करने भिलाई आया था और किराए के मकान में रहकर पढाई करता था.
बताया जा रहा है कि, जिस घर में रहता था वहां चूहा काफी ज्यादा थे. इन्हें मारने के लिए वह चूहा दवा लेकर आया और मिक्सचर में मिलाकर रखा था, लेकिन मंगलवार को उसी मिक्सचर को पुरजन धोखे से खा लिया, जिससे उसकी तबियत अचानक बिगड़ गई, उसे गंभीर अवस्था में शंकराचार्य अस्पताल जुनवानी उपचार के लिए ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।"

04 May, 2022

अमित शाह ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर हमला बोला भगवान के नाम पर घोटाला किया,
कोयला घोटाला, अन्न घोटाला, रेत घोटाला समेत तमाम घोटाला करते है ।
पूर्व CM भूपेश बघेल की चुनाव से पहले मुश्किलें बढ़ी, महादेव ऐप मामले में FIR दर्ज
ईडी के अनुसार, अनुमानित आय करीब 6,000 करोड़ रुपये है
जांजगीर में विजय संकल्प रैली मै शाह ने कहा भाजपा का वादा पत्थर की लकीर
वर्ष 2014 में छत्तीसगढ़ में 11 में से 10 सीटें भाजपा को दी थीं।
(रायपुर) बस्तर से सरगुजा तक हर घर जल का लक्ष्य हो रहा पूरा
हर घर नल से जल के लिए छत्तीसगढ़ के बजट में 4 हजार 5 सौ करोड़ रूपए का प्रावधान
बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर की महादेव ऐप पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
''इसे रोकने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए,