Hindi News Portal
स्वास्थ

कोटा के एमबीएस अस्पताल के ICU में भर्ती लकवाग्रस्त महिला की आंखों को चूहों ने कुतरा, हॉस्पिटल प्रशासन हड़कंप

राजस्थान के कोटा से अस्पताल प्रशासन की एक बडी ही दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है, जिसने राज्य सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी. यहां के एक अस्पताल में भर्ती महिला की आंखों को चूहे ने कुतर दिया. जिसके बाद महिला की पलक के दो टुकड़े हो गए. घटना कोटा एमबीएस अस्पताल की है. मामले का पता चलते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया.
घटना सामने आने के बाद मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना इस मामले पर बोलने से बचते रहे. घटना सोमवार को आधी रात में दाईं आंख की पलकों को चूहों ने कुतर दिया और इस दौरान आंखों से खून भी टपका। महिला के पति देवेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि उसकी पत्नी रूपमति भाटी को लकवा ग्रस्त है , उसका शरीर गर्दन से नीचे बिल्कुल भी काम नहीं करता, केवल गर्दन के ऊपर का हिस्सा काम करता है, रूपमति पिछले 46 दिन से यहां भर्ती है. उन्होंने बताया कि यहां चूहे तो हैं, जो इतने खतरनाक हैं पता नही था ।
रात मै महिला की आंख को चूहे कुतर रहे थे, महिला ने गर्दन में हलचल की तो चूहा चला गया, लेकिन पता चला की वह बार-बार आता रहा और उसने आंख की पलको कुतर दिया, जिससे उसकी पलक के दो टुकडे हो गए. जब उठकर देखा तो आंख से खून-ही खून निलक रहा था, तत्काल डॉक्टर व नर्सिग स्टॉफ को सूचित किया तो उनके भी होश उड़ गए. सुबह इसकी जानकारी यूनिट हेड को दी गई.

18 May, 2022

यातायात पुलिसकर्मियों ने मानवीय कार्य हेतु ह्युमन ऑर्गन डोनेट हेतु 40 किलोमीटर लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनाया
100 अधिकारी/कर्मचारियों ने कम समय में नियत स्थान पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है l
ऑपरेशन के बाद आठ मरीजों की रोशनी हो गई कम, OT सील; कलेक्टर ने जांच के आदेश दिये
शिविर का आयोजन किया गया था उसमें 79 मरीजों की आंखों के ऑपरेशन हुए थे।
स्वास्थ्य विभाग की -होप अस्पताल पर कार्यवाही सील किया ।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल बंद मिला
गर्मियों में स्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिए केवल मॉइश्चराइजर नहीं होगा काफी, ऐसे रखें ख्याल
इस गर्मी में आप अपनी त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए 10 उपाय
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने आरडी गार्डी अस्पताल में उज्जैन कैंसर सेंटर का लोकार्पण किया
विश्वस्तरीय उपचार सुविधाएं मिलेंगी