Hindi News Portal
राजनीति

पिछडा वर्ग को न्याय मिला, सत्य की जीत हुई : मुख्यमंत्री

भोपाल। पिछडा वर्ग कल्याण आयोग द्वारा किए गए ट्रिपल टेस्ट की रिपोर्ट को मान्य करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मध्यप्रदेश में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव पिछडा वर्ग आरक्षण के साथ करने के निर्देश दिए। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत करते हुए पिछडा वर्ग मोर्चा ने उत्सवी माहौल के साथ मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा का प्रदेश कार्यालय में अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पिछडा वर्ग को न्याय मिला है, सत्य की जीत हुई है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारे संकल्प को सुप्रीम कोर्ट ने मान्यता प्रदान की है। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने पिछडा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर बिसेन, प्रदेश शासन के मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, श्री विश्वास सारंग एवं आयोग की सदस्य श्रीमती कृष्णा गौर एवं पार्टी नेताओं को मिठाई खिलाकर स्वागत किया।
स्वागत के पश्चात मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा की।

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए सभी वर्गो का कल्याण प्राथमिकता है, लेकिन कांग्रेस केवल वोट बैंक की राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि आज सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय से ओबीसी वर्ग के आरक्षण का रास्ता साफ हो गया है, इसके लिए सभी को बधाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस समाजों में भ्रम फैलाने का काम करती है। कमलनाथ और कांग्रेस आज पिछडा वर्ग के हितैषी बन रहे है लेकिन कांग्रेस महाराष्ट्र सरकार में शामिल है वहां स्थानीय निकाय में पिछडा वर्ग को आरक्षण क्यों नहीं दिला पायी। उन्होंने कहा कि जहां भी कांग्रेस सरकार में है वहां बिना पिछडा आरक्षण के चुनाव हो रहे है। जबकि पिछडा वर्ग विरोधी होने का उल्टा दोष कांग्रेस भाजपा पर लगा रही है।
भाजपा सरकार जो कहती है वह करके दिखाती है
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार ने ओबीसी आरक्षण के साथ चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली थी लेकिन कांग्रेस के लोग सुप्रीम कोर्ट पहुंचे जिसके कारण चुनाव में व्यवधान पैदा हुआ। हमने हर संभव प्रयास किए, कोई कोर कसर नहीं छोडी। ट्रिपल टी टेस्ट के लिए हमने ओबीसी आयोग का गठन किया। ओबीसी कमीशन ने पूरे प्रदेश का दौरा किया, तथ्य जुटाएं, व्यापक सर्वे किया और उन तथ्यों के आधार पर जो रिपोर्ट बनायी हमने वह रिपोर्ट माननीय सर्वोच्च न्यायालय में प्रस्तुत की। फिर सर्वोच्च न्यायालय ने निकायवार कहां कैसे सर्वे होगा, उसकी रिपोर्ट मांगी। हमने निकायवार वैज्ञानिक तथ्यों और तर्को के साथ रिपोर्ट तैयार कर सर्वोच्च न्यायालय में प्रस्तुत की। उसी का परिणाम है कि सर्वोच्च न्यायालय ने हमारे तथ्यों को सही माना और कहा कि ओबीसी कमीशन के रिपोर्ट के आधार पर जो निकायवार सिफारिशें की है, अब उसी के आधार पर ओबीसी आरक्षण के साथ चुनाव होगा। श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि जिन्होंने षडयंत्र किया था वह पराजित हुए। अब पूरे आनंद और ओबीसी आरक्षण के साथ चुनाव संपन्न होंगे।
भाजपा सरकार ओबीसी वर्ग को अधिकार दिलाने के लिए प्रतिबद्ध : विष्णुदत्त शर्मा
प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि स्थानीय निकाय और पंचायत चुनाव को ओबीसी आरक्षण के साथ कराने के हमारे संकल्प को सुप्रीम कोर्ट ने मान्यता प्रदान की है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ओबीसी वर्ग को उनका अधिकार दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। भारतीय जनता पार्टी और प्रदेश सरकार ने मिलकर संकल्प लिया था कि बिना ओबीसी आरक्षण के चुनाव नहीं करेंगे। ओबीसी वर्ग को आरक्षण प्रदान करेंगे। आज कोर्ट ने भाजपा सरकार की मांग को स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि पूरा मध्यप्रदेश जानता है कि ओबीसी वर्ग को भ्रम में रखने और उन्हें आरक्षण नहीं देने के लिए कांग्रेस ने झूठ का सहारा लिया था। आज भाजपा सरकार के प्रयासों से आए कोर्ट के आदेश के बाद कांग्रेस का झूठ सार्वजनिक हुआ है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला भारतीय जनता पार्टी की सरकार और संगठन के संकल्प की जीत है।
विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पिछडा वर्ग विरोधी है और इसलिए उसने चुनाव बिना पिछडा आरक्षण के साथ हो इसके लिए न्यायालय में दस्तक दी। उनके नेताओं ने पिछडा वर्ग को कभी भी आगे आने नहीं दिया। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले से आज कांग्रेस के छल, कपट की राजनीति का पर्दाफाश हुआ है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आव्हान करते हुए कहा कि गांव गांव में हर बूथ पर उतरकर यह बताएं कि भारतीय जनता पार्टी हो कहती है वह करती है। हमने नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव पिछडा आरक्षण के साथ हो इसके लिए लगातार प्रयास किए। आज सर्वोच्च न्यायालय ने निर्णय दिया है। कार्यकर्ता हर बूथ पर कांग्रेस की असलियत जनता के सामने रखें। मुझे पूर्ण विश्वास है कि चुनाव में कार्यकर्ताओं के परिश्रम के बल पर भारतीय जनता पार्टी इतिहास बनायेगी।
प्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से संपूर्ण ओबीसी समाज में खुशी की लहर है। यह जीत मध्यप्रदेश की है। ओबीसी वर्ग की ऐतिहासिक जीत है। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी के अथक प्रयास का सुफल है। उन्होंने बताया कि 21 मई को प्रातः 11 बजे मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश का पिछडा वर्ग समाज और पिछडा वर्ग मोर्चा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा का अभिनंदन करेगा।

18 May, 2022

बुधनी में आयोजित होली मिलन समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जमकर थिरकते हुए ढोल बजाया
पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री जी को सबसे सुंदर और खिला हुआ कमल बुधनी भेंट करेगी
बीएसपी के पूर्व सांसद डॉ राम लखन सिंह और कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी,अजय यादव ने भाजपा का दामन थामा
जबलपुर संभाग के कई कांग्रेस पदाधिकारियों ने भी भाजपा की सदस्यता ली
राम व राष्ट्र विरोधियों से मुकाबला है ,जीत के अलावा कुछ नही सोचे :डॉ मिश्रा
जाके प्रिय न राम वैदेही। ताको वोट कदापि न देही।
बीजेपी ने नवनीत राणा को अमरावती से उम्मीदवार बनाया पार्टी ने 7वीं लिस्ट जारी की,
सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के विवाद में जेल भी जाना पड़ा था।
शिवसेना उद्धव गुट ने लोकसभा चुनाव के लिए, 16 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान
कांग्रेस की सांगली सीट से भी उद्धव की शिवसेना ने अपना उम्मीदवार उतार