Hindi News Portal
राजनीति

हमें भाजपा नहीं, उनका संगठन हराएगा-कमलनाथ

भोपाल 20 मई ;प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के सभाकक्ष में आज प्रदेश कांग्रेस पंचायती राज संस्था प्रकोष्ठ की प्रदेश स्तरीय बैठक मैं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पंचायती राज प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा की कहा कि हमारा मुकाबला सिर्फ भाजपा से नहीं, बल्कि भाजपा संगठन से है। हमारी हार होती है, तो भाजपा नहीं, बल्कि संगठन हराएगा। एक बात और कि हमने भी ठान लिया, तो कांग्रेस को कोई रोक नहीं सकता।कमलनाथ ने कहा कि पंचायत और नगर निकाय के चुनाव हैं। इससे पूरे प्रदेश में संदेश जाएगा। यह मत भूलिए कि आपको कोई बताने नहीं आएगा कि यह करिए। यही कांग्रेस में कमी है। भारतीय जनता पार्टी का जो जमीन से जुड़ा व्यक्ति है, उसे कोई बोलने नहीं जाता कि तुम जाओ, यहां घूमो, फलां काम करो। वहीं, कांग्रेस में हम इंतजार करते हैं कि कोई आए और बोले, तभी हम जाएंगे।आगे उन्होंने कहा, शादी बारात, गमी में जा रहे हैं, तो अपनी बात तो कर सकते हैं। आज हमें यह नया रवैया अपनाना होगा। हमें हर मतदाता तक पहुंचना है, तो यह जिम्मेदारी आपकी है। यह जिम्मेदारी आप निभाएंगे, तभी 2023 विधानसभा चुनाव में सफल हो जाएंगे। इस दौरान पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव, कांतिलाल भूरिया, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद थे।कमलनाथ ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को नसीहत भी दी। बोले- आप किसी पर डिपेंड मत रहिएगा। यह मत कहिए कि विधायक या नेता आकर करेगा। बहुत सारे नेता हैं, मैं उनसे पूछता हूं कि आपके वार्ड, गांव का रिजल्ट क्या था पिछली बार, तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाता है। सबसे बड़ी माला लेकर आएंगे, पर अपना गांव और वार्ड हारेंगे, लेकिन इसके बाद भी बड़ी माला, बड़ा जिंदाबाद, हर हवाई पट्?टी पर मिलेंगे। यह बात हमें पहचाननी है। मुझे इस बात का बहुत अनुभव हो गया।कमलनाथ ने कहा कि ये दिल्ली- मुंबई में बड़े-बड़े लेखक हैं, जो कभी गांव नहीं गए। उन्होंने गांव अपने प्लेन की खिड़की से देखा है। ये पाठ पढ़ाएंगे? मैं तो दिल्ली वालों को भी यह बात कहता हूं कि आप तो सब अनपढ़ हैं। क्योंकि आपकी सोच आपने तो अपने वार्ड, मोहल्ले, कॉलोनी में बताइए क्या रिजल्ट आता है। जवाब नहीं दे पाएंगे। यह सच्चाई आप सबके सामने है।

20 May, 2022

कांग्रेस के युवराज यूपी में चुनाव हारने के बाद इज्जत बचाने के लिए केरल भागे : पीएम मोदी
भ्रष्टाचार का दोषी कोई भी व्यक्ति छोड़ा नहीं जाएगा।
गुलाम नबी आजाद नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, अनंतनाग सीट से नाम लिया वापस
पार्टी बैठक में लोकसभा चुनाव न लड़ने की घोषणा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी करने पर चिराग का रोहणी आचार्य पर पलटवार, कहा- चार जून को देख लेंगे
प्रधानमंत्री को गलत ठहराने का प्रयास किया, एनडीए को उतना ही फायदा पहुंचा है
वह दिन दूर नहीं, जब भारत होगा दुनिया का सुपर पावर : राजनाथ सिंह
आप भविष्य पर काम करना चाहते हैं, तो भारत आएं।"
बैतूल लोकसभा के बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी का हृदयाघात से निधन
चुनाव दूसरे चरण में होना है यहां 26 तारीख को मतदान होना है