Hindi News Portal
लाइफस्टाइल

नोएडा की बेटी दीपशिखा की कला का दीवाना हुआ नासा, पेंटिंग प्रतियोगिता में दुनियाभर में रही अव्वल

नोएडा ,21 मई; नोएडा में रहने वाली कक्षा आठ की छात्रा दीपशिखा जोकि अपनी पेंटिंग के लिए जानी जाती हैं। अब इनकी पेंटिंग नासा तक धूम मचा रही है। 12 वर्षीय छात्रा को पेंटिंग प्रतियोगिता में दुनियाभर में पहला स्थान प्राप्त मिला है। सेक्टर-30 स्थित डीपीएस स्कूल की कक्षा-8 की छात्रा दीपशिखा ने अपनी कलाकारी से नोएडा के साथ देश का नाम रोशन किया है। छात्रा ने नासा द्वारा आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में दुनियाभर में पहला स्थान प्राप्त किया है। छात्रा ने एक्सप्लोरिग द सोलर सिस्टम थीम पर पेंटिंग बनाई थी।
10 से 12 आयुवर्ग में दीपशिखा की पेंटिंग को सर्वश्रेष्ठ चुना गया है। इस प्रतियोगिता में तीन आयुवर्गों में पांच विषयों के तहत दुनियाभर के 33 देशों से 700 कलाकारों ने अपनी एंट्री भेजी थीं। दीपशिखा नोएडा सेक्टर-75 में रहती हैं। उनके पिता देबू ज्योति डे ने बताया कि बेटी को बचपन से पेंटिंग करने का शौक है। छह वर्ष की उम्र में उन्होंने दीपशिखा के इस हुनर को पहचाना। उसने अपनी चित्रकला के माध्यम से अंतरिक्ष की सैर कर रही एक लड़की को कल्पना को उकेरा है।
दीपशिखा की यह पेटिंग तीन बार नासा की ओर से चुनी गई है। दीपशिखा को 10 से 12 आयुवर्ग में पहला स्थान मिला है। नासा ने पेंटिंग बनाने के लिए छात्रों को पांच विषय दिए गए थे। जिसमें अंतरिक्ष यात्री, रॉकेट, अंतरिक्ष यान, सौर मंडल की खोज और अंतरिक्ष में रहना व काम करना शामिल रहे। 2019 में नासा ने दीपशिखा की पेंटिंग को कैलेंडर का कवर पेज बनाया था। इस बार एक जिज्ञासु बच्चा पूरे सौर मंडल को कैसे देखना चाहता है, छात्रा ने उसी को तस्वीर में उकेर दिया।

21 May, 2022

कम उम्र में ही त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी : हिना खान
हिना अक्सर सोशल मीडिया पर वर्कआउट रूटीन और स्किनकेयर टिप्स शेयर करते
पंजाब में बेटी के लिए लुटेरों से भिड़ गई मां, जान बचाकर भागे लुटेरे
अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया
नारायण मूर्ति ने 4 महीने के पोते को 240 करोड़ रुपए से अधिक के इंफोसिस शेयर गिफ्ट किए
नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति पिछले साल नवंबर में दादा-दादी बने,
अनंत अंबानी की बेशकीमती घड़ी देखकर मार्क जुकरबर्ग हैरान हुए
अन्ंत ने जो घड़ी पहनी है, वह Richard Mille की है,
पिता ने आईएएस बनी बेटी को आईपीएस दामाद के साथ हेलीकॉप्टर से विदाई की , दोनों यूपी में हैं तैनात
साल 2017 में हरियाणा के रोहतक से एमबीबीएस पूरी कर ली,