Hindi News Portal
राजनीति

शौचालय घोटाला के आरोपों को लेकर किरीट सोमैया की पत्नी ने संजय राउत पर किया मानहानि केस,

मुंबई ,23 मई ; बीजेपी नेता किरीट सोमैया की पत्नी मेधा सोमैया ने शिवसेना सांसद संजय राउत के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया है। मेधा सोमैया का आरोप है कि संजय राउत ने बिना किसी सबूत के उनका और उनके परिवार का नाम शौचालय घोटाले में घसीटा है। संजय राउत ने मेधा और पति किरीट सोमैया पर भायंदर नगर निगम के तहत आने वाले इलाके में सार्वजनिक शौचालय के निर्माण के नाम पर 100 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया था। इसी मामले में सोमवार को मेधा सोमैया ने मुंबई हाई कोर्ट में संजय राउत के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया। मेधा सोमैया ने याचिका में संजय राउत के खिलाफ आईपीसी की धारा 503, 506 और 509 के तहत केस दर्ज करने की अपील की है। मेधा सोमैया इससे पहले संजय राउत के खिलाफ मुंबई के मुलुंड पूर्व के नवघर थाने में मानहानि की शिकायत दे चुकी हैं।
इस पूरे मामले को लेकर किरीट सोमैया ने कहा कि अगर संजय राउत हमारे ऊपर लगाए गए आरोपों का सबूत देते हैं तभी हम जवाब देंगे। गौरतलब है कि किरीट सोमैया पर इससे पहले आईएनएस विक्रांत को बचाने के लिए 57 करोड़ का फंड जुटाने और उसे गबन करने का आरोप लगा था। पूर्व सैन्यकर्मी की शिकायत पर किरीट सोमैया के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी जिसकी जांच चल रही है।

24 May, 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी करने पर चिराग का रोहणी आचार्य पर पलटवार, कहा- चार जून को देख लेंगे
प्रधानमंत्री को गलत ठहराने का प्रयास किया, एनडीए को उतना ही फायदा पहुंचा है
वह दिन दूर नहीं, जब भारत होगा दुनिया का सुपर पावर : राजनाथ सिंह
आप भविष्य पर काम करना चाहते हैं, तो भारत आएं।"
बैतूल लोकसभा के बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी का हृदयाघात से निधन
चुनाव दूसरे चरण में होना है यहां 26 तारीख को मतदान होना है
संजय निरुपम ने संजय राउत पर का बड़ा आरोप लगाया, खिचड़ी घोटाले के सरगना हैं, परिवार के माध्यम से रिश्वत ली
गरीब प्रवासियों के खाने के लिए दिया गया पैसा लूट लिया
भाजपा ने स्थापना दिवस पर सदस्यता का रिकॉर्ड बनाया एक दिन में 47,179 बूथों पर 2,82,242 नए लोग भाजपा में हुए शामिल -विष्णुदत्त शर्मा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकार-वार्ता को संबोधित किया