Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

कलेक्टर ने सहकारी बैंक एवं सहकारी समितियों में हुई धोखाधड़ी एवं गबन की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये ।

रायसेन, गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में चेयरमेन एवं कलेक्टर अरविन्द कुमार दुबे द्वारा सहकारी बैंक एवं सहकारी समितियों में विगत वर्षो में हुए धोखा एवं गबन की समीक्षा की गई। इसमें ब्रांच स्तर के प्रकरण में बाड़ी ब्रांच का एक प्रकरण जिसमें पूरी राशि तीन लाख 71 हजार रूपए जमा करा दी गई है। इसमें दोषी कर्मचारी अशोक कुमार धाकड़ है।इसी प्रकार सहकारी समितियों के कुल 26 प्रकरण जिला सहकारी बैंक से संबंधित प्राथमिक सहकारी साख समितियों के हैं जिनमें से पॉच प्रकरणों में आंशिक तौर से वसूली हुई है। जबकि दो प्रकरणों में सहकारी समिति चिकलोदखुर्द में दोषी कर्मचारियों से सम्पूर्ण राशि 24 लाख 42 हजार रू जमा करा ली गई है। इसी प्रकार प्राथमिक साख सहकारी समिति डूमर द्वारा भी गबन राशि एक लाख 52 हजार रू जमा कराई गई है।समिति के चेयरमेन कलेक्टर श्री दुबे द्वारा निर्देशित किया गया है कि जामगढ़, बरली, कामतोन, भीमकंजई, सुल्तानपुर तथा देवनगर के ओआईसी एवं शाखा प्रबंधक मिलकर 15 दिवसों के भीतर एफआईआर दर्ज कराएं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि भू-अभिलेख पोर्टल पर 02 जून 2022 तक शत-प्रतिशत 63000 इन्ट्रियां अनिवार्य रूप से कराई जाएं। इस समिति के सदस्य पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शहवाल, सदस्य सचिव सहायक आयुक्त सहकारिता पुष्पेन्द्र कुमार कुशवाह तथा अन्य सदस्य जिला सहकारी बैंक के सीईओ एनयू सिद्दीकी है। बैठक में समस्त शाखा प्रबंधक तथा सहकारिता विभाग के समस्त प्रशासक उपस्थित थे।

 

28 May, 2022

देश की जनता अपना अमूल्य मत इंडी गठबंधन को देकर खराब नहीं करेगी - डॉ. नरोत्तम मिश्रा
इंडी गठबंधन बेल और जेल वाले नेताओं का जमावड़ा है,
कूनो राष्ट्रीय उद्यान मै चीतों की वजह से आदिवासियों की जिंदगी बदल रही ,
सहरिया जनजाति के लिए आरक्षित श्योपुर के कराहल ब्लाक से रिपोर्ट
नागौद के नाराज भाजपा विधायक को मनाने प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे
सिद्धार्थ कुशवाहा कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं
अमित शाह ने छिंदवाड़ा में ऊंट खाना स्थित राम मंदिर में दर्शन किए
रोड शो हुआ, और पार्टी के नेताओं को जीत का मंत्र भी दिया।
राजगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार के माथे पर मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बनाने का कलंक है :शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने राजगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में जनसभा और नामांकन दाखिल कार्यक्रम में हुए शामिल। -