Hindi News Portal
देश

दिल्ली से लंदन जा रही फ्लाइट में क्रू को गालियां देने लगा यात्री, गिरफ्तार

नई दिल्ली.. एक भारतीय यात्री को दिल्ली से लंदन जा रही फ्लाइट में एयर होस्टेज से दुर्व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। जानकारी के मुताबिक, उस यात्री को काबू करने में काफी वक्त लग गया। घंटो तक यात्री विमान में ही फंसे रहे। किसी तरह क्रू मेंबर्स ने आरोपी को स्थानीय पुलिस के हवाले किया। जिसके बाद विमान में अन्य यात्रियों ने चैन की सांस ली। जानिए, पूरा वाकया...
यह घटना दिल्ली-लंदन विस्तारा फ्लाइट में हुई। जब फ्लाइट यूके 17 दिल्ली के टर्मिनल 3 से लंदन जा रही थी। एयरलाइन क्रू ने यात्री को उड़ान के दौरान देखा और लंदन में अपने ग्राउंड स्टाफ को इसकी सूचना दी। एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया कि लैंडिंग के बाद यात्री घंटों तक विमान में फंसे रहे क्योंकि विमान में यात्री को काबू में करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।
एयरलाइन अधिकारी ने कहा कि आरोपी यात्री को एक घंटे के भीतर उतार दिया गया था। विस्तारा ने पुष्टि की कि हीथ्रो हवाई अड्डे पर उतरने के तुरंत बाद यात्री को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया। आरोपी को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया और वह अभी भी उनकी हिरासत में है।
क्या हुआ था विमान में
विमान में सवार एक यात्री ने कहा, 'एक यात्री जसपाल सिंह ने एयर होस्टेस को घंटों तक गालियां देकर पूरे एयरलाइन क्रू को परेशान किया। एक अन्य यात्री ने कहा, "यात्री ताली बजा बजाकर चालक दल पर चिल्लाता रहा। उसने गिलास में रखा जूस भी गिराया और चिल्लाया कि उन लोगों (क्रू और अन्य यात्री) का आईक्यू कम है। उसने अन्य यात्रियों को भी गालियां दीं।"
घबरा गए थे सहयात्री
यात्रियों ने यह भी बताया कि उस यात्री की हरकतों और चिल्लाने से सहयात्री घबरा गए थे। इसके अलावा बीच लेन में बैठे बच्चों को उसके इस व्यवहार से खतरा था। इसलिए जब तक उस पर काबू नहीं पा लिया गया, बच्चों को अपनी सीट पर ही बैठे रहने और दूर रहने की सलाह दी गई थी। खासकर बच्चों के पैरेंट्स को सावधानी बरतने की सलाह दी गई।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक अधिकारी ने कहा, "हमें घटना की सूचना दे दी गई है। यात्री फिलहाल स्थानीय पुलिस के पास है।"

 

 

फ़ाइल फोटो 

02 June, 2022

सुप्रीम कोर्ट में चुनावी बॉन्ड घोटाले की एसआईटी से जांच कराने की मांग को लेकर याचिका दायर
दावा किया गया है कि कई कंपनियां जो इन एजेंसियों की जांच के दायरे में थीं,
आतंकी गतिविधियों से जुड़े मामले में NIA का बड़ा एक्शन, श्रीनगर में 9 जगहों पर छापेमारी
पाक कनेक्शन का पता लगाने के लिए छापेमारी की
अरविंद केजरीवाल को झटका, जमानत के लिए लगी याचिका खारिज,
याचिकाकर्ता पर 75 हजार रुपए जुर्माना लगा
सुप्रीम कोर्ट से बाबा रामदेव को फिर झटका, योग शिविर के लिए सर्विस टैक्स चुकाना होगा
ट्रस्ट ने शिविर में प्रवेश शुल्क दान के रूप में एकत्र किया।
चुनाव के दौरान यात्राओं की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें : सुप्रीम कोर्ट
चुनाव अधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना जुलूस या सार्वजनिक बैठक का आयोजन नहीं कर सकेगा