Hindi News Portal
राजनीति

अपराधी कभी गलती नहीं मानता, सोनिया और राहुल गांधी को नोटिस पर जेपी नड्डा ने कसा तंज

भोपाल ,नेशनल हेराल्ड केस मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ईडी का नोटिस मिलने पर जेपी नड्डा ने तंज कसा है। भोपाल में एक कार्यक्रम में मौजूद जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि कोई अपराधी यह नहीं मानता है कि उसने कोई अपराध किया है। मीडिया से बातचीत में जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस अब पार्टी ही नहीं रह गई है बल्कि भाई और बहन का दल बन गई है। उन्होंने कहा, राहुल गांधी तो कभी भारत की धरती पर बोलते नहीं है। वो न तो इंडियन रह गए हैं, न नेशनल और न ही कांग्रेस बचे हैं। यह अब भाई-बहन की ही पार्टी रह गई है। भारत इनकी सुनता ही नहीं है तो लंदन जाकर बोलिए। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उनका चेहरा खराब है और आईना साफ कर रहे हैं। जेपी नड्डा ने कहा कि जो लोग जमानत पर बाहर हैं, वे अदालत में जाकर बात करें। यही नहीं उन्होंने कहा कि कोई अपराधी कभी यह नहीं मानता कि वह अपराध में शामिल था। जेपी नड्डा ने कहा कि सजा हो जाती है और लोग 20-20 साल तक सजा हो जाती है, लेकिन वे यही कहते हैं कि हमें फंसा दिया गया है। ये लोग बेल पर हैं। आप केस हटवा लीजिए, लेकिन ऐसा वो नहीं करते हैं। इसकी वजह यह है कि कागज पक्के हैं और फंसे हुए हैं। भ्रष्टाचार का मामला है और कोर्ट उसको अच्छी तरह से देख रहा है। यदि आपके ऊपर चार्जशीट दायर होती है तो फिर आप अदालत क्यों नहीं जाते।

02 June, 2022

पहले चरण के चुनाव के बाद भाजप की भाषा और भाषण बदल गए- अखिलेश यादव
कोरोना भगाने के लिए थाली और ताली बजवाई।
भाजपा सरकार हमेशा जनता के कल्याण के लिए कार्य करती है ; सिंधिया
भाजपा प्रत्याशी सिंधिया ने अशोक नगर में जनसभा को किया संबोधित
कांग्रेस शासनकाल में देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं थीं, अब कोई आंख नहीं दिखा सकता; विष्णुदत्त शर्मा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद शर्मा ने नवमतदाता सम्मेलन, सामाजिक सम्मेलन एवं पंच परमेश्वर सम्मेलन को किया संबोधित
रांची में इंडिया गठबंधन की रैली, कांग्रेस व राजद कार्यकर्ताओ में मारपीट जमकर कुर्सी-डंडे चले
भिड़ंत मै कुछ लोग घायल हो गए।
हिंदुओं से लड़ाई लड़ने वाले अंसारी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल, कांग्रेस ने न्योता ठुकराया - पीएम मोदी
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराने पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया।