Hindi News Portal
राजनीति

केजरीवाल आज हर पोल पर लगे होर्डिंग्स में योग करते नजर आते हैं : संबित पात्रा

नई दिल्ली, योग दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने पूरी दुनिया में योग को खूब प्रचारित किया। संबित पात्रा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐसा करने से मना कर दिया क्योंकि उन्हें डर था कि कही देश हिन्दू राष्ट्र न बन जाये और आज वही केजरीवाल अपनी फोटो के साथ हर पोल पर लगे होर्डिंग्स में योग करते नजर आ रहे हैं यह भी देश में आये परिवर्तन का एक उदाहरण है। दिल्ली प्रदेश बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के साथ मोदी सरकार के साथ हुए बैठक में पात्रा ने कहा कि पहले के होने वाले चुनाव में और अब मोदी सरकार के आठ वर्षों के पूरे होने के बाद हो रहे चुनाव में काफी अंतर आ गया है। संबित पात्रा ने कहा कि पहले जब चुनाव होते थे तो चुनाव की तारीख का आया होने के बाद यह डाटा निकाला जाता था कि उसे राज्य में कितने प्रतिशत कौन सी जाति के लोग रहते हैं, लेकिन अब वैक्सीन लगे हुए लोग, राशन मिलने वाले लोग और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ प्राप्त करने वाले लोग तय कर रहे हैं कि किसकी सरकार आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले जाति और धर्म के नाम पर तय होता था कि सरकार किसकी बनेगी। एक परिवार के नाम पर तय होता था कि सरकार किसकी बनेगी और अब योजनाएं, लोगों को सम्मान से जीने का अधिकार देने वाली सरकार को लोग पसंद कर रहे हैं। संबित पात्रा ने कहा कि जब केजरीवाल सत्ता में आए थे तो उन्होंने ऐसे जनता के सामने खुद को पेश किया जैसे मानो उनके पास कुछ ना हो लेकिन आज उनके मंत्री जेल के सलाखों के पीछे करोड़ों रुपए के गबन के मामले में हैं, वे खुद करोड़ो रुपये खर्चकर तैयार हो रहे घर में रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ 15 दिन की सरकार चलाने के बाद केजरीवाल के मंत्री भ्रष्टाचार में बर्खास्त हो रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार में पिछले आठ सालों में एक भी मंत्री के बारे में सुना तक नहीं गया है। संबित पात्रा ने कहा कि 10 करोड़ महिलाओं को आज एलपीजी गैस सिलेंडर के द्वारा लाभ पहुँचाया गया है। 190 करोड़ लोगों को आज तक वैक्सीन लगाया जा चुका है। इतना ही नहीं हर वर्ग के लिए मोदी सरकार ने अपनी योजनाओं से लाभ पहुचाने का काम किया है। संबित पात्रा ने मोदी सरकार की योजनाओं की जानकारी वहां बैठे सभी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के लोगों तक पहुँचाई चाहे वह आयुष्मान योजना हो, स्वनिधि योजना हो या फिर अन्य योजना हो। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति चन्द्र अग्निहोत्री, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रभारी ओम प्रकाश शर्मा, शाहदरा जिला सह प्रभारी अरविंद गर्ग एवं बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के सह-संयोजक अक्षय कपूर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

05 June, 2022

कांग्रेस के युवराज यूपी में चुनाव हारने के बाद इज्जत बचाने के लिए केरल भागे : पीएम मोदी
भ्रष्टाचार का दोषी कोई भी व्यक्ति छोड़ा नहीं जाएगा।
गुलाम नबी आजाद नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, अनंतनाग सीट से नाम लिया वापस
पार्टी बैठक में लोकसभा चुनाव न लड़ने की घोषणा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी करने पर चिराग का रोहणी आचार्य पर पलटवार, कहा- चार जून को देख लेंगे
प्रधानमंत्री को गलत ठहराने का प्रयास किया, एनडीए को उतना ही फायदा पहुंचा है
वह दिन दूर नहीं, जब भारत होगा दुनिया का सुपर पावर : राजनाथ सिंह
आप भविष्य पर काम करना चाहते हैं, तो भारत आएं।"
बैतूल लोकसभा के बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी का हृदयाघात से निधन
चुनाव दूसरे चरण में होना है यहां 26 तारीख को मतदान होना है