Hindi News Portal
धर्म

आज का राशिफल

आज ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि और सोमवार का दिन है। षष्ठी तिथि आज सुबह 6 बजकर 41 मिनट तक रहेगी। आज का पूरा दिन पार कर के अगली भोर 4 बजकर 52 मिनट तक हर्षण योग रहेगा। साथ ही आज का पूरा दिन पार कर के देर रात 2 बजकर 26 मिनट तक मघा नक्षत्र रहेगा।


मेष: आज आप आर्थिक मामलों के संबंध में चिंता करेंगे। आप भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए पूरी ताकत लगाएंगे। अपने लक्ष्य के संबंध में बहुत स्पष्ट और दृढ़ होने से योग्य निर्णय ले सकेंगे। आपके व्यावहारिक होने के कारण व्यक्तित्व में निखार आएगा ।
वृष: आज आप पूर्णत: आत्मकेंद्री बनेंगे। यह स्वार्थीपन आपमें असुरक्षा और स्वामित्वभाव पैदा करेगा, ऐसी संभावना है। आपका यह बर्ताव जीवनसाथी के साथ के संबंधों में घर्षण पैदा करेगा। इसलिए लोगों की भावनाओं और अपेक्षाओं पर ध्यान दें।
मिथुन: किसी समस्या का युक्तिपूर्वक हल लाने की सूझ आज आपको आपका काम अधिक विलंब किए बिना पूरा करने में मदद करेगी। आपको काम में उत्कृष्टता दर्शाने की आवश्यकता है। दोपहर के बाद का समय आपके लिए कम अनुकूल रहेगा। आपको आपके सगे-संबंधियों के साथ कुछ अनचाही दलीलबाजी में उतरना पड़ेगा।
ककर्: आज आपके अपने विचार ही आपको ऊर्जा प्रदान करेंगे। ऐसी संभावना है कि आपको कुछ कठोर निर्णय लेने पड़ेंगे। किसी निश्चित क्षेत्र में नए संशोधन या बिजनेस द्वारा आपको लाभ हो सकते हैं। आप जहां भी स्पर्श करेंगे, वहीं सफलता मिलेगी।
सिंह: आज आप सतत कारकिर्दगी में प्रगति के संबंध में विचार करेंगे। आप अपने विचार और अभिप्रायों में दृढ़ रहेंगे। आपके अंतर्गत कार्य करने वाले सहकर्मियों को आप बिलकुल छूट नहीं देंगे। व्यक्तिगत जीवन में खुश रहने के लिए उदासीनता छोडऩी पड़ेगी। आप पर उच्च पदाधिकारियों की कृपादृष्टि रहेगी।
कन्या: उच्च अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के लिए आज बहुत अनुकूल दिन है। जबकि दिन में आपका मूड बारंबार बदलने से स्वभाव में थोड़ी उत्तेजना और चिड़चिड़ापन रहने की संभावना है। पर दिन बीतने पर आप अपने गुस्से पर नियंत्रण कर लेंगे।
तुला: अपनी सेहत को ध्यान में रखकर चीखने-चिल्लाने से बचें। आज आप घर से बाहर तो बहुत सकारात्मकता के साथ निकलेंगे, लेकिन किसी कीमती वस्तु के चोरी होने की वजह से आपका मूड खराब हो सकता है। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। बेरोजगारों को आज के दिन नौकरी न मिलने का मलाल हो सकता है।
वृश्चिक: ऐसी संभावना है कि वाणिज्य के साथ जुड़े लोग नई भागीदारी या नए व्यावसायिक गठन के लिए सही सिक्के करेंग । पर समझौता करते समय उसके भावी परिणामों के संबंध में विचार करने के लिए सावधान रहें। आप अपनी सभी शक्ति मात्र व्यापार पर ही केंद्रित करेंगे। परिवार और निजी जीवन के प्रति ध्यान दें।
धनु: मन में विभिन्न प्रकार की भावनाओं का अनुभव होने की संभावना है। कभी आपको दुनिया खूब सुंदर लगेगी, तो कभी आप उसके बुरे पक्ष की टिप्पणी करते हुए दिखाई देंगे। फिर भी आप इस विरोधाभासी और संघर्षमय परिस्थिति में से बाहर आ सकेंगे।
मकर: आज कोई भी महत्त्वपूर्ण निर्णय बहुत संभलकर लेने में ही भलाई है। बिना विचारे कोई भी कदम जीवन में भारी पड़ेगा और पछताने का समय आएगा। इसलिए कोई भी महत्त्वपूर्ण कदम उठाने से पहले अपने ईष्ट को याद कर लें।
कुंभ: आज आप कार्य के पीछे अपनी समस्त शक्ति लगा देंगे। आज आप जहां भी हाथ लगाएंगे, वहीं, आपको लाभ होगा। लोग महत्त्वपूर्ण कार्यों के लिए आप पर निर्भर रहेंगे। आप सबकुछ कुशलतापूर्वक पूरा कर सकेंगे।
मीन: आपके स्वभाव में भावुकता की मात्रा अधिक रहेगी। आप अपनी प्रियतमा या जीवनसाथी के समक्ष खूब नाटयात्मक और अदभुत रूप से अपने आपको अभिव्यक्त कर सकेंगे। प्रेम या विवाह का प्रस्ताव रखने के लिए अनुकूल दिन नहीं है । यदि प्रस्ताव रखेंगे, तो निराश होंगे।
००

06 June, 2022

अयोध्या मै रामलला का सूर्य तिलक हुआ, मस्तक पर सूरज की रोशनी चमकती रही आस्था का जनसैलाब उमडा ;
मंदिर परिसर श्रीराम के नारे के उद्घोष से गूंज उठा
अयोध्या धाम में रामनवमी पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध
रामनवमी मेला का 9 अप्रैल से शुभारंभ हो चुका है, 17 अप्रैल रामनवमी तक रहने वाला है।
52 दिन चलने वाली अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी
15 अप्रैल से देशभर में अधिकृत बैंक शाखाओं में एडवांस बुकिंग प्रक्रिया शुरू होगी.
आज आपका दिन कैसा रहेगा राशिफल के अनुसार ,जाने
आज चैत्र कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और गुरुवार का दिन 04-04-24 तारीख है।
अयोध्या ने वेटिकन और मक्का का रिकार्ड तोड़ा, 48 दिन में 1 करोड़ रामभक्तों ने श्रीराम लला के दर्शन किए ।
रोजाना 2 लाख श्रद्धालु अयोध्या आकर श्री राम लला के दर्शऩ कर रहे हैं