Hindi News Portal
राजनीति

‘अल कायदा पर भी बोलना चाहिए’, शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी ने अरब देशों को ललकारा

शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने मध्य पूर्व के देशों पर निशाना साधा है। उन्होंाने कहा कि कोई भी धर्म इतना कमजोर नहीं है कि कुछ लोगों के बयानों के चलते वह कमतर हो जाए। प्रियंका ने मध्य पूर्व के इन देशों से कहा है कि वे अल कायदा जैसे आतंकी गुटों द्वारा दी जा रही धमकियों की भी उसी तरह निंदा करें, जैसे उन्होंने नूपुर शर्मा के बयान के बाद की थी। बता दें कि कई अरब देशों ने नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद के बारे में दिए बयान को लेकर नाराजगी जताई थी, जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था।
अल कायदा ने दी है हमले की धमकी
प्रियंका चतुर्वेदी का यह बयान अल कायदा (Al Qaeda) की शाखा AQIS की धमकी के बाद आया है, जिसमें उसने पैगंबर की बेअदबी करने वालों को धमाकों में उड़ाने की बात कही है। नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में एक टीवी चैनल पर चल रही डिबेट के दौरान कुछ बातें कही थीं, जो कई मुस्लिम संगठनों को नागवार गुजरी हैं। इसके बाद से ही नूपुर शर्मा को तमाम गुटों और लोगों की तरफ से हत्या और बलात्कार तक की धमकियां मिल रही थीं। प्रियंका चतुर्वेदी ने इससे पहले यह कहते हुए बीजेपी की आलोचना की थी कि पहली बार 13 देशों को सफाई देनी पड़ी और एक प्रवक्ता से इस तरह पल्ला झाड़ना पड़ा।
‘पैगंबर के खिलाफ बोलने वालों को मारेंगे’
बता दें कि अल कायदा की AQIS ने भारत मे आत्मघाती हमले कर हिंदुओ को मारकर पैगंबर की बेअदबी का बदला लेने का ऐलान किया था। AQIS ने मीडिया को एक चिट्ठी जारी कर हिंदुओं की हत्या करने की चेतावनी दी थी। चिट्ठी में लिखा गया था कि ‘हम दुनिया के हर उस दुस्साहसी शख्स, जो पैगंबर की गरिमा के खिलाफ बोलता है, उसको आत्मघाती हमलों में मार गिराएंगे। हम दूसरों से अपने नबियों के सम्मान के लिए लड़ने और मरने का दरख्वास्त करेंगे।' अलकायदा ने हिंदुओ को आतंकवादी बताते हुए उन्हें भारत पर कब्जा करने वाला कहा था, और खुद को पैगंबर की गरिमा के लिए लड़ने वाला बताया था।

 

 

 

सौजन्य इंडिया टीवी
फाइल फोटो

09 June, 2022

भाजपा सरकार हमेशा जनता के कल्याण के लिए कार्य करती है ; सिंधिया
भाजपा प्रत्याशी सिंधिया ने अशोक नगर में जनसभा को किया संबोधित
कांग्रेस शासनकाल में देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं थीं, अब कोई आंख नहीं दिखा सकता; विष्णुदत्त शर्मा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद शर्मा ने नवमतदाता सम्मेलन, सामाजिक सम्मेलन एवं पंच परमेश्वर सम्मेलन को किया संबोधित
रांची में इंडिया गठबंधन की रैली, कांग्रेस व राजद कार्यकर्ताओ में मारपीट जमकर कुर्सी-डंडे चले
भिड़ंत मै कुछ लोग घायल हो गए।
हिंदुओं से लड़ाई लड़ने वाले अंसारी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल, कांग्रेस ने न्योता ठुकराया - पीएम मोदी
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराने पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया।
भाजपा का पहला शो ही फ्लॉप हो गया - अखिलेश यादव
इंडिया गठबंधन जनता की इच्छा पर बना है