Hindi News Portal
मनोरंजन

हमारा मधुबन मानस सेवा के म्यूजिकल ग्रुप द्वारा संगीत संध्या मैं कलाकारों ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा

भोपाल : हमारा मधुबन मानव सेवा के म्यूजिकल ग्रुप द्वारा संगीत संध्या का आयोजन रविवार को भोपाल में होटल एसकेजी रॉयल पैलेस चुना भट्टी कोलार रोड पर आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में श्रीमती संजना देवकर द्वारा सरस्वती मैया का गायन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई इस आयोजन में सभी कलाकारों को गाने का मौका पर्ची के द्वारा निकाल कर दिया गया जिनमें सर्वप्रथम डॉक्टर बबीता शर्मा एवं डॉ अजीत चौहान के द्वारा कभी भूला कभी याद किया गाने से शुरुआत हुई उसके बाद हर्षा श्रीवास्तव ने तुमको दिल दिया अशोक स्वर्णकार ने दुनिया बनाने वाले योगिता राखिने तूने ओ रंगीले कैसा जादू किया तृप्तिभरद्वाज ने निगाहें मिलाने को जी चाहता है आर के वर्मा ने तुम अगर साथ देने का वादा करो दिशा बेर्डे जाने क्यों लोग मोहब्बत किया करते हैं प्रशांत राखिने सारा जमाना हसीनों का दीवाना संजय सपरे में चला जाता हूं अभय बापट रिमझिम गिरे सावन मधुसूदन दातार ने बरखा रानी विनोद राखे जनक जनक तोरी बाजे पायलिया बाजे जिस पर डॉक्टर बबीता शर्मा द्वारा क्लासिकल डांस की प्रस्तुति दी गई सभी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत गाकर अपनी आवाज का जादू विशेष इस अवसर पर समिति के अलावा बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

 

10 June, 2022

लिव-इन में रहने वाले यू ट्यूबर्स ने सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या की
पुलिस ने शवों को सिविल अस्पताल भेज दिया
IPL में पति सट्टा में, डेढ़ करोड़ हार गया तो पत्नी ने आत्महत्या की
13 लोगों से 1.5 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था।
अक्षय कुमार की नई फिल्म सरफिरा 12 जुलाई को होगी रिलीज
छोटे मियां रिलीज ईद 2024 पर रिलीज होगी.
दुनियाभर में सालार फिल्म 600 करोड़ क्लब का हिस्सा बनी दमदार कलेक्शन के साथ प्रभास के नाम हुआ ये रिकॉर्ड
साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन चुकी है
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत क्या 2024 लोकसभा चुनाव लड़ेंगी ? पिता ने दिया बड़ा अपडेट
किस सीट से खड़ी होंगी तब उन्होंने कहा कि यह फैसला तो पार्टी लेगी।