Hindi News Portal
स्वास्थ

चिकित्सा प्रकोष्ठ ने किया चिकित्सकों का सम्मान और आयुष्मान कार्ड हितग्राहियों से संवाद

भोपाल भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण वर्ष के अंतर्गत मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश भर में मंगलवार को कोरोनाकाल में सेवारत चिकित्सकों का सम्मान किया गया। साथ ही आयुष्मान हितग्राहियों से संवाद भी किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. अभिजीत देशमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने पिछले 8 वर्षों में भारत विश्व पटल पर अग्रणी बना है। इन 8 सालों में गांव, गरीब और किसानों सहित समाज के हर वर्ग की चिंता मोदी सरकार ने की है। आजादी के बाद पहली बार आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से 5 लाख तक का मुफ्त उपचार कराकर करोड़ों जिंदगियों को बचाने का काम किया है। साथ ही जनऔषधि केंद्र के माध्यम से जीवन रक्षक दवाओं को जन जन तक 90 प्रतिशत कम दामों पर उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री केयर फंड के माध्यम से भारत वर्ष के सभी चिकित्सालय में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन प्लांट आदि की व्यवस्था भी की है।डॉ. अभिजीत देशमुख ने बताया कि आईआईएम भोपाल के जनऔषधि केंद्र पर पहुंचकर हितग्राहियों से संपर्क कर आयुष्मान कार्ड धारकों से संवाद किया। हितग्राहियों को केंद्र के द्वारा मिलने वाले लाभों के बारे में बताया गया। साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना वायरस में कार्य करने वाले चिरायु अस्पताल के चिकित्सकों, टीकाकरण में लगे स्टाफ़ का सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

15 June, 2022

यातायात पुलिसकर्मियों ने मानवीय कार्य हेतु ह्युमन ऑर्गन डोनेट हेतु 40 किलोमीटर लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनाया
100 अधिकारी/कर्मचारियों ने कम समय में नियत स्थान पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है l
ऑपरेशन के बाद आठ मरीजों की रोशनी हो गई कम, OT सील; कलेक्टर ने जांच के आदेश दिये
शिविर का आयोजन किया गया था उसमें 79 मरीजों की आंखों के ऑपरेशन हुए थे।
स्वास्थ्य विभाग की -होप अस्पताल पर कार्यवाही सील किया ।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल बंद मिला
गर्मियों में स्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिए केवल मॉइश्चराइजर नहीं होगा काफी, ऐसे रखें ख्याल
इस गर्मी में आप अपनी त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए 10 उपाय
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने आरडी गार्डी अस्पताल में उज्जैन कैंसर सेंटर का लोकार्पण किया
विश्वस्तरीय उपचार सुविधाएं मिलेंगी